TRENDING TAGS :
SiddharthNagar News: आम आदमी पार्टी का किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
SiddharthNagar News: आज आम आदमी पार्टी ने भारत भारी नगर पंचायत स्थित बढ़नी कोल्ड स्टोरेज के सामने प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया।
SiddharthNagar News: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर मे खाद बीज की कमी और धान क्रय केंद्रों की बदहाली के खिलाफ तथा पिछले 3 वर्षो से बंद पड़े डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बढ़नी कोल्ड स्टोरेज व किसान सेवा केंद्र को पुनः खुलवाने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने भारत भारी नगर पंचायत स्थित बढ़नी कोल्ड स्टोरेज के सामने प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता इंजीनियर काजी इमरान लतीफ ने कहा कि प्रदेश हर समेत डुमरियागंज क्षेत्र के अंदर किसान खाद और बीज की किल्लत से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैँ लेकिन सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेगुलर रही है।इमरान लतीफ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश भर में नफरत की राजनीति करने में व्यस्त है जिसका खामियाजा आम किसानों को भुगतना पड़ रहा है।धरने के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञान तहसीलदार डुमरियागंज को सौंपा गया, जिसमे निम्न मांगे शामिल थी,
1. यथाशीघ्र तीन वर्ष से बंद पड़े बढ़ाने पॉलिश स्टोरेज एवं किसान सेवा केंद्र को पुनः खोला जाए।
2. जनपद भर के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की सप्लाई दी जाए।
3. धान क्रय केंद्रों की बदहाली दूर की जाए।
4. जनपद के सभी धान क्रय केंद्रों को नियमित रूप से संचालित किया जाए।
5. किसानों को प्रताड़ित करने के बजाय पराली के निस्तारण के लिए ठोस व्यवस्था की जाए।
आप नेता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उनकी मांगों को नहीं माना गया तो जल्द ही आम आदमी पार्टी डुमरियागंज तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होगी।धरने को प्रांत सचिव देवेंद्र नाथ अंबेडकर, जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद चौधरी, सद्दाम सिद्दीकी, राम सुभाष वर्मा, इमरान अहमद खान, कृष्ण गोपाल चौधरी, संतोष पांडे आदि ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान रावी रिजवी, मंजूर काजी, रहमतुल्लाह, प्रदीप पांडे, अफसर मुस्तफा, शाबान अहमद, अनिल राजवंशी आदि मौजूद रहे।