TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: नफ़रत की राजनीति का कचरा साफ करेंगी AAP, बोले इमरान लतीफ़
Siddharthnagar News: आम आदमी पार्टी सिद्धार्थ नगर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी समय-समय पर कोने-कोने में ऐसे रचना रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक राजनीति की पहल करती रहेगी।
Siddharthnagar News: आम आदमी पार्टी के सिद्धार्थनगर इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ की अगुवाई में ऐतिहासिक एवं पौराणिक धर्मस्थली भारत भारी के कार्तिक मेला मैदान एवं शिव मंदिर परिसर सफाई अभियान चलाया। बीते दिनों आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके कार्तिक मेले के संपन्न होने के बाद मंदिर परिसर एवं कार्तिक मेला मैदान में प्रशासनिक एवं सरकारी अमले द्वारा सफाई अभियान ना चलाएं जाने पर भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की थी। साथ ही दावा किया था कि यदि एक सप्ताह के अंदर प्रशासन द्वारा साफ सफाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंदिर परिसर एवं कार्तिक मेला मैदान की साफ सफाई का काम करेंगे।
पौराणिक स्थल की नहीं हुई सफाई
इस दौरान आप नेता इंजीनियर इमरान लतीफ ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और स्थानीय प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने निर्लज्जता और बेशर्मी की सारी हदों को पार कर दिया है। लगातार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद प्रशासन द्वारा कार्तिक मेला मैदान की सफाई न करना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि इनकी कथनी और करनी में आकाश पाताल का अंतर है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी स्वयं को हिंदुओं की हिमायती बताती है। वही दूसरी तरफ कार्तिक मेला समाप्त हुए दो हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पौराणिक स्थल की सफाई न करवाना दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर केवल नफरत की राजनीति करना जानती है, भाजपा का हिंदुत्व प्रेम ढोंग से इतर कुछ भी नहीं है।
इमरान लतीफ ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व विधायक मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत और विवाद की स्थिति तो पैदा करना जानते हैं लेकिन मंदिर और तीर्थसागर के चारो ऒर फैले कूड़े कचरे से पौराणिक तीर्थस्थली का हो रहा अनादर इनको नहीं दिखता।
आम आदमी पार्टी लखनऊ की जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा की आम आदमी पार्टी सच्चे अर्थों में रामराज की अवधारणा पर काम करने वाली पार्टी है भारतीय जनता पार्टी भगवान राम को बदनाम करती है जबकि आम आदमी पार्टी श्रीराम के बताएं रास्ते पर चलकर जनकल्याणकारी काम करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति का जवाब आम आदमी पार्टी मोहब्बत की राजनीति से देगी।
आम आदमी पार्टी सिद्धार्थ नगर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी समय-समय पर कोने-कोने में ऐसे रचना रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक राजनीति की पहल करती रहेगी।
इस दौरान लखनऊ ज़िलाध्यक्ष इरम रिज़वी, सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष जलाल चौधरी, युथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल चौधरी, जिला सचिव इमरान खान, यूंठ ज़िलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, जिला सचिव रावी रिज़वी, कामरान क़ाज़ी, सेहरान, इरशाद, आमिर क़ाज़ी, अशरफ, शरीक, राम करण यादव आदि मौजूद रहे।