×

Siddharthnagar News: अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल, बैनामा रजिस्ट्री का काम ठप्प

Siddharthnagar News: अधिवक्ता प्रोटेस्ट एक्ट के विरोध में वकीलों ने कलम बंद हड़ताल की। आदर्श बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इस कानून के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।

Intejar Haider
Published on: 25 Feb 2025 6:33 PM IST
Advocates strike in Dumriaganj against Advocates Act Siddharthnagar News in hindi
X

डुमरियागंज में अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल (Photo- Social Media)

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए अधिवक्ता प्रोटेस्ट एक्ट के विरोध में वकीलों ने कलम बंद हड़ताल की। आदर्श बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इस कानून के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह से रुक गया। इससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वकीलों की प्रमुख मांग है कि सरकार इस नए कानून को तत्काल वापस ले।

वकीलों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

मंगलवार को तहसील के समस्त अधिवक्ता तहसील गेट पर एकत्रित हुए और गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए, बार भवन में तालाबंदी कर दिया और समस्त दस्तावेज लेखकों, स्टाम्प वेण्डरों से स्टाम्प नहीं बेचने व दस्तावेज नहीं लिखने का आवाहन किया। उसके बाद समस्त अधिवक्ता तहसील परिसर से मंदिर चौराहा, रोडवेज, थाना होते हुए उप निबंधक कार्यालय पहुंचे और रजिस्ट्रार बैनामा रजिस्ट्री नहीं करने की बात कहीं और वापस तहसील परिसर में पहुंचकर सभी अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी डा. संजीव दीक्षित को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, वीरेंद्र सिंह के अनुसार, यह विरोध व्यक्तिगत नहीं है। वकीलों का मानना है कि यह कानून उनके पेशेवर अधिकारों और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है। इससे वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर पाएंगे। वही इंद्रमणि पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रावत, शिवशंकर चर्तुवेदी आदि अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

वकीलों का कहना है कि वे न्याय व्यवस्था की रक्षा के लिए एकजुट हैं। सरकार द्वारा जल्द समाधान न निकाले जाने पर यह विवाद और बढ़ सकता है। इस दौरान अधिवक्ता रमापति सिंह, राम बहादुर यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुभाष विश्वकर्मा, विकास सिंह, भारत भूषण यादव, अवधेश कुमार राही, रजनीश पाण्डेय, अवध बिहारी, जलाल अहमद, राजीव कुमार, रमन श्रीवास्तव, मिथलेश, प्रवीण, रंजीत, रत्नेश, सुनील, दिनेश, अमित वर्मा, विशाल, अखिलेश, जितेंद्र, संदीप, अरुण, विपुल, विपिन, शोएब आदि सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

बैनामा कराने आए लोग मायूस वापस लौटे

अधिवक्ताओं के कलम बंद हड़ताल के चलते मंगलवार को डुमरियागंज में कोई बैनामा पंजीकरण नहीं हुआ। बैनामा कराने आए लोग दिन भर हड़ताल खत्म होने का इंतजार करते रहे और शाम को मायूस होकर वापस लौट गए। डुमरियागंज उप निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार तंजीम खान ने बताया कि अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते आज कोई भी बैनामा पंजीकरण हेतु पेश नहीं हुआ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story