×

Siddharthnagar News: अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी, तहसील गेट पर किया प्रदर्शन, ज्ञापन देकर जताया विरोध

Advocates strike protest at Tehsil gate and submitting memorandum Siddharthnagar News

Intejar Haider
Published on: 28 Feb 2025 7:36 PM IST
Siddharthnagar News
X

Advocates strike protest at Tehsil gate and submitting memorandum  (Photo: Social Media)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। डुमरियागंज तहसील बार एसोसिएशन व आदर्श बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र पाठक की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने बिल की तत्काल वापसी की मांग की। वहींं, उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार रविकुमार यादव को राष्ट्रपति, केंद्रीय कानून मंत्री, राज्यपाल व बार काउंसिल ऑफ इंडिया को संबोधित ज्ञापन देकर एसडीएम के माध्यम भेजवाने की बात कही। प्रदर्शनकारी अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव, राजेश दुबे, इंद्रमणि पाण्डेय, राम बहादुर यादव, शिवशंकर चर्तुवेदी, राकेश श्रीवास्तव आदि अधिवक्ताओं का कहना है कि यह नया कानून उन्हें सरकार का गुलाम बना देगा।

सरकार इस कानून के जरिए दबाव बनाना चाहती

अधिवक्ताओं ने इस बिल को काला कानून करार दिया। उनका आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए उन पर दबाव बनाना चाहती है, ताकि वह अपनी मनमानी कर सके। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार और कानून मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बिल वापस नहीं लिया तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि वे समाज के सजग प्रहरी हैं और सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।

ये रहें मौजूद

इस दौरान अधिवक्ता रमापति सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुभाष विश्वकर्मा, भारत भूषण यादव, अवधेश कुमार राही, रजनीश पाण्डेय, अवध बिहारी, मनोज मौर्या, हरेंद्र मौर्या, जलाल अहमद, राजीव कुमार, रमन श्रीवास्तव, विकास सिंह, राहुल सिंह, मिथलेश, प्रवीण, रंजीत, रत्नेश, सुनील, दिनेश, अमित वर्मा, विशाल, अखिलेश, जितेंद्र, महेश, अमित, संदीप, अरुण, विपुल, विपिन, शोएब आदि सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story