TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: माह-ए-रमजान के जुमा अलविदा की नमाज पढ़ी गई आज, मांगी गई बरकत की दुआएं
Siddharthnagar News: शुक्रवार को रमजान के जुमा अलविदा को लेकर मुस्लिम बस्तियों में चहल-पहल बनी रही। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के पास साफ-सफाई बेहतर तरीके से कराई गई।
माह-ए-रमजान के जुमा अलविदा की नमाज पढ़ी गई आज (photo: social media )
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में माह-ए-रमजान के जुमा अलविदा की नमाज पूरे अकीदत के साथ पढ़ी गई। इस विशेष नमाज को पढ़कर खैर व बरकत की दुआएं मांगी गई। जामा मस्जिद के पेश इमाम ने खुतबे में रमजान और इस महीने के जुमा अलविदा की फजीलत को बयान किया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान की रौनक शबाब पर दिखी। मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। नमाज के बाद हजारों हाथ दुआ के लिए उठे। इबादतों की कुबूलियत, आपसी भाईचारा और मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआएं मांगी गई। मस्जिदों में नमाज खत्म के बाद लोगों की भीड़ अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुई।
शुक्रवार को रमजान के जुमा अलविदा को लेकर मुस्लिम बस्तियों में चहल-पहल बनी रही। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के पास साफ-सफाई बेहतर तरीके से कराई गई। जुमा की अजान हुई तो नामजियों की भीड़ मस्जिदों की तरफ बढ़ने लगी। निर्धारित समय पर मस्जिदों में पेश इमामों की तरफ से खुतबा पढ़ा गया। इसके बाद जुमा की विशेष नमाज अदा की गई। मगफिरत की दुआएं मांगी गई। सभी मस्जिदों में रौनकें शबाब पर रहीं।
रमजान का महीना रहमतों व बरकतों का
जामा मस्जिद हल्लौर में मौलाना शाहकार जैदी ने कहा कि रमजान का महीना रहमतों व बरकतों का है। इस महीने में कुरान पाक नाजिल हुआ। कुरान ऐसी मुकद्दस किताब है जो जीने का सही सलीका बताती है। उन्होंने कहा कि रमजान का जुमा बहुत फजीलत वाला है। रमजान का रोजा सभी मुसलमानों पर वाजिब है। इस महीने में ज्यादा से ज्यादा नेकियां करनी चाहिए और गुनाहों से तौबा करनी चाहिए। गरीब, जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करनी चाहिए।