×

Siddharth Nagar News: पीएम श्री विद्यालय में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Siddharth Nagar News: खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार व निरीक्षक राजकीय कार्यालय बस्ती मंडल बस्ती अश्वनी कनौजिया ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Intejar Haider
Published on: 18 Dec 2024 4:12 PM IST
Siddharth Nagar News ( Pic- Newstrack)
X

Siddharth Nagar News ( Pic- Newstrack)

Siddharth Nagar News:ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के परिसर में स्थित पीएम श्री विद्यालय में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार व निरीक्षक राजकीय कार्यालय बस्ती मंडल बस्ती अश्वनी कनौजिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर जिला समन्वयक निर्माण रितेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ किया गया। ततपश्चात बच्चों ने नाटक, नृत्य, कहानी ,निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।


प्रमुख कार्यक्रमों में हम बच्चे हिंदुस्तान के... आरुष, बेबी, मैया यशोदा गीत सलोनी, संस्कृति, चटक मटक गीत करिश्मा, साक्षी, पापा मेरे पाप... डांस आयात व चंदा ने प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया पर आधारित मंचन कार्यक्रम में बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति काफी मनमोहक रही। इसके अलावा नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया अलका व रूपा, मैंने पायल जो छनकाई.. अलीशा, छवि ने सुंदर ढंग से डांस प्रस्तुत किया.। पढ़ोगे लिखोगे नाटक का रूपांतरण मुख्तार व आरुष ने किया। शासन स्तर पर दिए गए निर्देश के क्रम में पीएम श्री विद्यालयों में रचनात्मक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से व बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था।


अंत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपने मुख्य अतिथि संबोधन में बीईओ संजय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और रचनात्मक कार्यों में रुचि भी बच्चे लेते हैं। अपने संबोधन में अश्वनी कनौजिया ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का कार्यक्रम विद्यालयों में होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक धर्मराज दुबे व संचालन एआरपी अनूप पांडेय ने किया। इस मौके पर सभासद उमाशंकर गौड़, दिनेश सिंह, अखिलेश चौधरी ,गणेश गौड़, आशा गुप्ता वार्डेन, रामविलास यादव, अमृतलाल, संतोष पाठक, फखरुद्दीन गिरधर पांडेय व शिक्षिका ज्योति यादव, विशेष शिक्षिका अंशिका श्रीवास्तव, बरखा अग्रहरि,दिव्या सोनी, दीपा मिश्रा, मलिक निकहत, वर्षा जैन, वर्तिका, आकांक्षा, नेहा यादव, नेहा दिक्षित आदि उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story