×

Siddharthnagar News: 30 जुलाई को आयोजित होगा "हिंदुत्व पर प्रहार, महाप्रलय को आमंत्रण" कार्यक्रम

Siddharthnagar News: पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत देश इस समय संक्रमण काल से गुजर रहा है। हिंदुत्व को नीचा दिखाने के लिए तमाम तरह की साजिश हो रही हैं।

Intejar Haider
Published on: 25 July 2024 4:10 PM IST
Siddharthnagar News
X

Siddharthnagar News (Pic: Newstrack)

Siddharthnagar News: कर्मयोगियों द्वारा आयोजित 'हिंदुत्व पर प्रहार, महाप्रलय को आमंत्रण' संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजन हुआ। शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारी की रणनीति बनाई गई। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत देश इस समय संक्रमण काल से गुजर रहा है। हिंदुत्व को नीचा दिखाने के लिए तमाम तरह की साजिश हो रही हैं। समस्त सनातन समाज को जागृत करने के क्रम में हिंदुत्व पर प्रहार, महाप्रलय को आमंत्रण 'संगोष्ठी' कार्यक्रम का आयोजन डुमरियागंज नगर के अग्रहरि मैरिज हाल में 30 जुलाई दिन मंगलवार की दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा।

संगोष्ठी का मुख्य विषय गर्व से कहो हम हिन्दू है और ''हिंदुत्व'' राष्ट्र की संचेतना है इस पर प्रहार करने का मतलब महाप्रलय को आमंत्रण है'' होगा। कार्यकम में सम्मलित होने हेतु समाज के प्रबुद्घजनों को आमंत्रण भेजा जा रहा हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. डॉ. चंद्रकांता दिल्ली यूनिवर्सिटी, प्रो. डॉ. शोभा गौड़ पूर्व अधिष्ठाता व अध्यक्ष शिक्षा संकाय गोरखपुर विश्व विद्यालय, डॉ. अरविंद सिंह प्राचार्य शिवपति स्नाकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ आदि सहित अन्य प्रमुख विद्वानों का जमावड़ा लगेगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बैठक में पूर्व विधायक ने सभी कर्मयोगियों को जिम्मेदारियां देते हुए तैयारी में लग जाने को कहा हैं।

इस दौरान लवकुश ओझा, धर्मराज वर्मा, चन्द्र प्रकाश चौधरी, मधुसूदन अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, रघुनंदन पाण्डेय, संतोष पासवान, अमित अग्रहरि, संजय मिश्रा, शत्रुहन सोनी, सुगंध अग्रहरि, विष्णु श्रीवास्तव, डंपू पाण्डेय, चंद्रभान अग्रहरि, राहुल सिंह, राजन अग्रहरि, कमलेंद्र त्रिपाठी, गणेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story