×

Siddharthnagar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ डुमरियागंज में प्रदर्शन, BJP ने इनका जलाया पुतला

Siddharthnagar News: बांग्लादेश में इस वर्ष अगस्त में शेख हसीना को बढ़ते हिंसक आंदोलन के पश्चात त्यागपत्र देना पड़ा था, जिसके पश्चात बांग्लादेश मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का गठन किया गया।

Intejar Haider
Published on: 2 Dec 2024 5:04 PM IST
Siddharthnagar News
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया, जिसमें मुखरता से भाजपाइयों ने बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग उठाई। सोमवार को डुमरियागंज जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में भाजपा व हियुवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। भाजपाईयों ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे संगठित अत्याचार व अपराध के खिलाफ भाजपा कार्यालय से आक्रोश यात्रा निकला और विरोध प्रदर्शन करते हुए मंदिर चौराहे पर पहुंचकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया।

सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला लेकर मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद मुर्दाबाद, बांग्लादेश में हिंदुओं का अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मोहम्मद यूनुस की क्या दवाई..... आदि नारे की तख्ती हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए मंदिर चौराहा पहुंचे और उनका पुतला दहन किया। बांग्लादेश में इस वर्ष अगस्त में शेख हसीना को बढ़ते हिंसक आंदोलन के पश्चात त्यागपत्र देना पड़ा था, जिसके पश्चात बांग्लादेश मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का गठन किया गया। किन्तु इस नई सरकार के आने के बाद से ही बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध एक संगठित हिंसा का दौर प्रारंभ हो गया।

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों पूरे बांग्लादेश में विशेषकर चिटगोंग के क्षेत्र में हिंदुओं के कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है और बांग्लादेश सरकार एवं वहां की पुलिस इस्लामिक कट्टरपंथियों को दंडित करने के स्थान पर शांति से विरोध करने वाले हिंदुओं पर ही अत्याचार कर रही है। हम बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के विरुद्ध संगठित हिंसा की निंदा करते है। बांग्लादेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से मधुर रहे है। किंतु बीते कुछ महीनों से हम वह कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे हैं, जिसका निशाना वहां के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय बन रहे हैं। यह पूर्ण रूप से असहनीय है, हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते है कि वो शीघ्र-अतिशीघ्र सभी दोषियों पर समुचित कार्रवाई करें और हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

इस दौरान नरेंद्रमणि त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, नीरजमणि त्रिपाठी, रघुनंदन पाण्डेय, रमेशधर द्विवेदी, अवधेश चौधरी, संजय मिश्रा, सुगंध अग्रहरि, रमेश सोनी, बब्लू पाण्डेय, लालजी शुक्ला, केके पाण्डेय, रविन्द्र शर्मा, आकाश पाण्डेय, शिवकुमार दुबे, संतोष सैनी, प्रियंका श्रीवास्तव, अजय अग्रहरि, हरीश पाण्डेय, अमन गौड़, श्यामलाल आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story