×

Siddharthanagar News: दिव्यांग बच्चों के एक्सपोजर विजिट वाहन को बीईओ ने दिखाई हरी झंडी, शामिल हुए 50 दिव्यांग बच्चे

Siddharthanagar News: खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार ने कहा कि हमें ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। दिव्यांग बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Intejar Haider
Published on: 9 Nov 2024 5:23 PM IST
Siddharthanagar News ( Pic- News Track)
X

Siddharthanagar News ( Pic- News Track)

Siddharthanagar News: डुमरियागंज से श्रावस्ती जाने के लिए 50 दिव्यांग बच्चों के एक्सपोजर विजिट हेतु बस को शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा महेंद्र प्रसाद एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार ने कहा कि हमें ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। दिव्यांग बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

सभी शिक्षक दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान दें जिससे वह और बच्चों की तरह कार्य कर सके। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आज दिव्यांग बच्चे शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और समय-समय पर योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। ऐसे में विद्यालय स्तर पर अभिभावकों को जागरूक करे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेश पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी द्वारा 50 दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर विजिट ले जाया गया।

विजिट में जिला समन्वयक के मार्गदर्शन में विशेष शिक्षक गणेश गौण के देख रेख में समस्त व्यवस्था को देखा गया । इस मौके पर जनपद के 10 विशेष शिक्षकप्रदुमन सिंह, राघवेंद्र गणेश गौड़, अवनीश त्रिपाठी, महेंद्र मौर्य रामनाथ शर्मा, सती राम, पंकज, फूलचंद, अर्जुन वर्मा, सदानंद, सुनील सागर, गंगाराम, रामकुमार सहित 3 केयर टेकर भी बच्चों के देख रेख के लिए साथ रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story