TRENDING TAGS :
'उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस एजेंसी भी नहीं जाना पड़ रहा, घर तक पहुंच रहा सिलेंडर', बोले MP जगदम्बिका पाल
Siddharthnagar News: बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, 'पहले त्योहारों पर गैस सिलेंडर नहीं मिल पाता था। साल में सिर्फ 9 सिलेंडर मिलता था। आज सरकार द्वारा प्रतिमाह एक सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।'
Siddharthnagar News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार, लखनऊ में प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण सिद्धार्थनगर में भी हुआ। इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं का सम्मान करते हुए और उनकी समस्याओं देखते हुए निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री द्वारा अपने संकल्प पत्र में दिवाली एवं होली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस देने का निर्णय लिया गया था, जिसके सापेक्ष दिया जा रहा है।'
'पहले त्योहारों पर नहीं मिलते थे गैस सिलेंडर'
बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल (Jagdambika Pal) ने आगे कहा, 'पहले त्योहारों पर गैस सिलेंडर नहीं मिल पाता था। साल में सिर्फ 9 सिलेंडर मिलता था। आज सरकार द्वारा प्रतिमाह एक सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। सिलेण्डर के लिए गैंस एजेन्सी पर भी नहीं जाना पड़ रहा है। वह आपके घर तक पहुंच जा रहा है। पहले, महिलाएं लकड़ी से चूल्हे पर खाना पकाती थी, उससे उन्हें आंख और सांस लेने की समस्या हो जाती थी। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर समस्या को खत्म करने का कार्य किया गया।' सांसद ने सभी जनपद वासियो को दीपावली, धनतेरस की बधाई दी।
DM बोले- जिले में 1.90 लाख लाभार्थियों को मिल रहा लाभ
इस मौके पर जिले के डीएम पवन अग्रवाल (DM Pawan Agarwal) ने बताया कि, 'जिले में 1 लाख 90 हजार लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा रहा है। जो लोग केवाईसी नहीं कराये हैं, वो अपना केवाईसी करा लें ताकि सब्सिडी सीधे खाते में जा सके। उन्होंने बताया, उज्ज्वला योजना का लाभ 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तथा 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच में ले सकते हैं। डीएम ने सभी जनपद वासियो को दीपावली, धनतेरस की बधाई दी।' इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक प्रदान किया गया। गैस एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जनप्रतिनिधिगण, डीएम एवं सीडीओ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।