×

Siddharthnagar News: सीएम योगी के जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर, 52 लोगों ने किया दान

Siddharthnagar News: मुख्यमंत्री योगी के 52वें जन्मदिवस पर 52 लोगों ने रक्त दान किया। मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर 11 पाउंड का केक काटकर भाजपाइयों ने प्रेरणा दिवस के रूप मनाया।

Intejar Haider
Published on: 5 Jun 2024 5:30 PM IST (Updated on: 16 Jun 2024 11:26 AM IST)
Siddarthnagar News
X

कार्यकर्ताओं ने मनाया सीएम योगी का जन्मदिन। (Pic: Newstrack)

Siddarthnagar News: बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के मौके पर प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उ०प्र० व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के 52वें जन्मदिवस पर 52 लोगों के ने रक्तदान किया। सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक चले शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर में कुल 52 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा 11 लोगों में ऐच्छिक रक्त दान के लिए पंजीकरण कराया।

सीएम योगी के दीर्घायु होने की कामना

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही सहित उपस्थित सम्मानितजनों ने 11 पाउंड का केक काटकर व एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु होने की कामना किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कन्हैया पासवान ने बताया कि रक्तदान से कई अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य के लिए युवाओं के साथ हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डुमरियागंज में पूर्व विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों देखकर एक सुखद अनुभव होता हैं। इस मौके पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने रक्तवीरों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि रक्तदान करना सभी के लिए प्रेरणादायक और सराहनीय है।

रक्तदाताओं का किया गया अभिनन्दन

उन्होंने सभी रक्तदाताओं का अभिनन्दन किया जिन्होंने अपना रक्त लोगों के सहयोग में दान किया। साथ ही बताया कि रक्त एक बेशकीमती संसाधन है क्योंकि कृत्रिम तरीके से या सिंथेटिक रूप ब्लड बनाया नहीं जा सकता, इसे सिर्फ डोनेट करके ही जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता इसलिए ब्लड डोनेशन बेहद जरूरी है। रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है। सदर विधायक श्यामधनी राही ने सभी रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि यह बहुत ही नेक कार्य है और युवाओं सहित समाज के सभी लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

रक्तदान करने वालों का किया उत्साहवर्धन

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के 52 वें जन्मदिवस पर शाहपुर हिन्दू भवन पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करवाने आए लैब टेक्नीशियन लक्ष्मी कांत पाण्डेय, प्रिंस पाण्डेय, रविंद्र कुमार, नीलू कुमारी, रीता दिवाकर, लैब असिस्टेंट मनीष राय, ब्लड बैंक इंचार्ज रंजीत कुमार, डॉ. राघवेन्द्र वर्मा, स्टाफ नर्स अमित कश्यप आदि ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को जूस, फल व बिस्किट आदि देते हुए उत्साहवर्धन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। वही कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने रक्त दान करने वाले रक्तवीरों व रक्तदान करवाने आए अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रभु श्रीराम के मंदिर का मोमेंटो भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान रमन सिंह, शिव कुमार दुबे, प्रविंद उर्फ डंपू पाण्डेय, पत्रकार राकेश यादव, सद्दाम खान, गणेश अग्रहरि, सुधांसु अग्रहरि, कांस्टेबल अवध बिहारी सिंह, रवींद्र शर्मा आदि सहित 52 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, नीरजमणि त्रिपाठी, रमेशधर द्विवेदी, पप्पू श्रीवास्तव, प्रेम नारायण दुबे, श्याम पाठक, संजय मिश्रा, प्रेम पांडे, धर्मेश पांडे आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story