×

Lok Sabha Election 2024: स्थानीय प्रत्याशी को जिताएं, चमकेगा क्षेत्र, डुमरियागंज में बोले चंद्रशेखर

Lok Sabha Election 2024: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज बदलाव की जरूरत है और चारों तरफ बदलाव की बयार बह रही है।

Intejar Haider
Published on: 17 May 2024 12:50 PM IST (Updated on: 28 May 2024 8:55 PM IST)
Lok Sabha Election 2024
X

डुमरियागंज में चंद्रशेखर आजाद रावण (Pic: Newstrack)

Lok Sabha Election 2024: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पिछले तीन दिनों से लगातार सिद्धार्थनगर में कैंप कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद ने नौगढ़ तहसील में पदयात्रा कर विशाल रैली निकाली और सिद्धार्थनगर के लोगों से बाहरी प्रत्याशियों को हराकर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चौधरी अमर सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की। उनके साथ प्रत्याशी चौधरी अमर सिंह, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी फौजिया आजाद मौजूद रहे। रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित चंद्रशेखर आजाद ने पदयात्रा करते हुए माइक से लोगों को संबोधित भी किया।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज बदलाव की जरूरत है और चारों तरफ बदलाव की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर के इस डुमरियागंज लोकसभा सीट पर किसी भी पार्टी ने स्थानीय उम्मीदवार नहीं उतारा है। किसी का उम्मीदवार गोरखपुर तो किसी के बस्ती से हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि सिर्फ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का उम्मीदवार ही स्थानीय है। इसलिए स्थानीय बनाम बाहरी पर यह चुनाव हो रहा है और लोग स्थानीय उम्मीदवार चौधरी अमर सिंह को वोट करने का मन बना चुके हैं। चंद्रशेखर ने आम जनमानस से भी उनके उम्मीदवार चौधरी अमर सिंह को वोट करने की अपील की।


यह पूछने पर कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। चंद्र शेखर आजाद ने बात को टालते हुए कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं, पार्टी उन्हें जहां भी आदेशित करती है, वह वहां चले जाते हैं। अगर उनके प्रत्याशी जीतते हैं तो जरूरत पड़ने पर वह किसे समर्थन देंगे इस बात को भी पार्टी का निर्णय कहते हुए टाल गए। बहरहाल सिद्धार्थनगर जिले में पिछले तीन दिनों से कैंप कर रहे चंद्रशेखर आजाद की मौजूदगी ने उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल जरूर बढ़ा दिया है। बता दें कि डुमरियागंज में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा और चार जून को नतीजे आएंगे।





Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story