×

Siddharthnagar News: पुरस्कार से बच्चों के प्रतिभा को मिलती है उड़ानः मौलाना शाहकार हुसैन

Siddharthnagar News: बीते बुधवार को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हल्लौर स्थित इमाम बरगाह वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी किया में आयोजित किया गया था।

Intejar Haider
Published on: 2 March 2025 6:07 PM IST
siddharthnagar news
X

siddharthnagar news

Siddharthnagar News: डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के शिया बहुल गांव हल्लौर स्थित इमामबारगाह वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी में इमाम मेहदी चित्रकला प्रतियोगिता के विजय बच्चों के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। बताते चले कि बीते बुधवार को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हल्लौर स्थित इमाम बरगाह वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी किया में आयोजित किया गया था। जिसमें प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों के 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें चित्रकला में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर बच्चों को रविवार को पुरस्कृत किया गया।

स्थानीय तहसील के हल्लौर स्थित वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी इमाम बरगाह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को चार समूह में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें आगे की तैयारी के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रथम समूह के प्रथम स्थान पर शहनीज़् फातिमा पुत्री शम्स रिजवी रहीं वहीं द्वितीय स्थान पर मोहम्मद गाजी पुत्र तनवीर रिजवी तृतीय स्थान पर मर्जिया फातिमा पुत्री हसन अब्बास रहीं।

इसी तरह द्वितीय समूह के प्रथम स्थान पर गाजी पुत्र वसी हैदर, द्वितीय स्थान पर आयज़ा रिजवी पुत्री कैफी रिजवी, तृतीय स्थान पर फलक पुत्री असगर जमाल रहीं। तृतीय समूह के प्रथम स्थान पर बतूल जेहरा पुत्री मेहंदी अजीज, द्वितीय स्थान पर बतूल पुत्री खुश निहाल मेहंदी, तृतीय स्थान पर फराज असगर पुत्र असगर जीमल रहे। इसी क्रम में अंतिम व चौथे समूह प्रथम स्थान पर गौहर फातिमा पुत्री बेताब रिज़वी, द्वितीय स्थान पर अलीशा जेहरा पुत्री कल्बे हैदर, वह तृतीय स्थान पर आबिद अब्बास पुत्र जहीर अहमद को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार में बच्चों को शैक्षिक कार्यों से संबंधित आकर्षित पुरस्कार दिये गए।इस दौरान फौजी आयात हुसैन, तसकीन हैदर, राहिब रिज़वी, अब्बास अली, मुहम्मद मेहदी, अज़ीम हैदर, मसूद अख्तर, अज़हान हैदर, काजिम रज़ा, महफ़ूज़ मैक्स,वज़ीर हैदर, जानशीन किसान, शमशाद हैदर, मौलाना सैफ अब्बास शुजा, मोजिज़ इमाम हैदर, बबलू शाहरुख, गुलाम जलनिगम, गुड्डे, शायान सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story