TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: कांग्रेसियों ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन, राजनीतिक मुद्दों पर भी हुई चर्चा
Siddharthnagar News: देश के हिंदू मुस्लिम सिख, इसाई ने देश को आजाद करवाया आज उसी का परिणाम है कि इस नफरत के दौर में देश के गंगा जमुनी के नुमाइंदों ने होली के मौके पर पूरे देश को सौहार्द का परिचय दिया ।
कांग्रेस कार्यालय कांग्रेसियों ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन (Photo- Social Media)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर आवश्यक बैठक कर कांग्रेसियों ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान वर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने किया। संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू बाबू ने किया। आयोजन में सहभागिता प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र कुमार गुड्डू, सतीश चंद्र त्रिपाठी की रही। कांग्रेसियों ने जिले, प्रदेश एवं देश में होली शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाए जाने पर जिले प्रदेश एवं देश की जनता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कांग्रेस के विचारकों ने रक्खी थी नींव
इस अवसर पर नि० जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की नींव पर देश के वीर जवानों ने आजादी दिलवाई उसकी नींव कांग्रेस के विचारकों ने रक्खी थी । और देश के हिंदू मुस्लिम सिख, इसाई ने देश को आजाद करवाया आज उसी का परिणाम है कि इस नफरत के दौर में देश के गंगा जमुनी के नुमाइंदों ने होली के मौके पर पूरे देश को सौहार्द का परिचय दिया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, देवेंद्र कुमार गुड्डू, अनिल सिंह अन्नू ने कहा जिस प्रकार आज नफरत, फिरका परस्ती, जात-पांत, हिंदू-मुस्लिम कर देश में सत्ता हथियाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। उसके विपरीत प्रदेश और देश में शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली संपन्न होने के लिए कांग्रेस पार्टी जिले प्रदेश एवं देश की जनता का स्वागत बंदन एवं अभिनंदन करती है ।
सतीश चंद्र त्रिपाठी, रंजना मिश्रा, कृष्णा बहादुर सिंह ने जिले प्रदेश एवं देश की जनता का भुरि भुरि प्रशंसा की और शांति, सौहार्द, और भाईचारे से होली मनाने को लेकर देश में नफरती, ताकतों को आइना दिखाया, जिस गंगा जमुनी तहजीब की नीव कांग्रेस ने रखी थी। देश में आज उसी की जरूरत है और उसी नीव के बदौलत आज हम अमन चैन से हैं।
कांग्रेसियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मनाई होली
कार्यक्रम के दौरान समस्त कांग्रेसियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, मिष्ठान खिलाते हुए गले लगाया और देश की जनता को शांति सौहार्द से होली मनाने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की और एक दूसरे को गले लगाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश दुबे, ऋषिकेश मिश्रा, त्रियुगी शर्मा, शकील अंसारी, संतोष चौधरी,मुकेश कुमार चौबे, दिवाकर त्रिपाठी, अकरम अली सिद्दीकी,रितेश त्रिपाठी, शौकत अली, डॉक्टर प्रमोद,रियाज मनिहार, बली उल्लाह हाशमी, अकबर अली, लवकुश पांडेय, अनिल यादव, श्यामू एवं छोटू उपस्थित रहे।