×

Siddharthnagar News: कांग्रेस से शुरू किया गौरव संवाद कार्यक्रम, जिलाध्यक्ष ने कहा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भराये जाएंगे दलित अधिकार मांग पत्र

Siddharthnagar News: काजी सुहेल अहमद ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए जाएंगे एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दलित बहुल्य गांवों में 10-10 रात्रि चैपाल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश स्तर के पार्टी नेता भी सम्मिलित होंगे।

Intejar Haider
Published on: 11 Oct 2023 4:56 PM IST
Gaurav Samvad program started with Congress, Dalit rights demand papers will be filled
X

कांग्रेस से शुरू किया गौरव संवाद कार्यक्रम, भरे जायेंगे दलित अधिकार मांग पत्र: Photo-Newstrack

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अक्टूबर (कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस) से 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक प्रदेश के सभी जनपदों में स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते नारे के साथ "दलित गौरव संवाद" कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी शुरुआत 9 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर की है। उक्त जानकारी आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने देते हुए आज से सिद्धार्थनगर जनपद में दलित गौरव संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की।

कांग्रेस का दलित गौरव संवाद कार्यक्रम

काजी सुहेल अहमद ने बताया कि दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दलित बहुल्य गांवों एवं मुहल्लों में जाकर दलित समाज के बुद्धिजीवी तबके से मिलकर दलित अधिकार मांग पत्र भरवायेंगे जिसके माध्यम से पार्टी दलितों की समस्याओं एवं मांगों से परिचित हो सके, जिससे आने वाले समय में उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीर प्रयास कर सके।


काजी सुहेल अहमद ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए जाएंगे एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दलित बहुल्य गांवों में 10-10 रात्रि चैपाल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश स्तर के पार्टी नेता भी सम्मिलित होंगे। जिन दलित बस्तियों में रात्रि चैपाल आयोजित होगी उस बस्ती के आयोजक गणमान्य को लोकसभा स्तर पर कोर ग्रुप का सदस्य बनाया जायेगा। रात्रि चैपाल के समापन के बाद जनपद स्तर पर बैठक कर कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा। उसके उपरांत प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पद यात्रा निकाली जायेगी जिसमें उस मंडल के प्रत्येक कांग्रेसजन की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान अतहर अलीम, सतीश त्रिपाठी, सादिक अहमद, मुकेश चैबे, होरी लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, सुदामा प्रसाद, गुल मोहम्मद, रितेश त्रिपाठी, देवेन्द्र राव, शौकत अली, जितेन्द्र धर द्विवेदी, जुबैर खान, आदि उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story