×

Siddharthnagar News: भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ी लगाकर भारत वापस भेजना गरिमा का घोर उल्लंघन- कांग्रेस

Siddharthnagar News: कांग्रेस नेता ने कहा कि "समय रहते सरकार को ठोस कदम उठाना होगा जिससे वैश्विक मंच पर भारत की छवि धूमिल होने से बचे और देश के नागरिकों का स्वाभिमान जिंदा रहे।"

Intejar Haider
Published on: 7 Feb 2025 7:02 PM IST
Sending Indian migrants back to India with handcuffs and leg shackles is a gross violation of dignity
X

निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष, काजी सुहेल अहमद (Photo- Social Media)

Siddharthnagar News: अमेरिका सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर, जरूरी हो गया है कि भारत सरकार कठोर कदम उठाये। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि निर्वासित व्यक्तियों को अमानवीय तरीके से हिरासत में लेकर उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ी लगाकर भारत वापस भेजा जा रहा है।

भारतीयों की गरिमा का घोर उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में कांग्रेस नेता ने कहा प्रवासीय भारतीय इस वक्त वित्तीय तबाही का सामना कर रहे हैं। इस तरह का व्यवहार भारतीयों की गरिमा का घोर उल्लंघन है। यह हमारे राष्ट्र की छवि को धूमिल करता है। इन खतरनाक घटनाओं के बावजूद, केंद्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है। हमारे नागरिकों के लिए खड़े होने और मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय, सरकार शर्मनाक तरीके से इन कार्यों को उचित ठहरा रही है। वैश्विक मंच पर हमारे नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने में भारत सरकार विफल है। हम सरकार की इस निष्क्रियता की घोर निन्दा करते हैं।

समय रहते सरकार को ठोस कदम उठाना होगा- कांग्रेस

काजी सुहेल अहमद ने कहा "भारत की मिडिया और खुद सरकार ने प्रचार तंत्र का सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाघ जैसी छबि बनाई। देशवासियों को लगा कि कोई पड़ोसा देश हमें आखें नही दिखा पायेगा, विदेश नीति सुदृढ़ होगी और परिस्थितियां विपरीत हुईं तो भारत सरकार माकूल जवाब देगी। अब प्रधानमंत्री की 56 इंच की छाती और बाघ जैसा कलेजा कहां है। उनके सत्ता में रहते हुये भारत के नागरिकों का ऐसा अपमान कैसे हो रहा है? क्या यह डरपोक छबि भारत को कभी विश्वगुरू बनने देगी। कांग्रेस नेता ने कहा "समय रहते सरकार को ठोस कदम उठाना होगा जिससे वैश्विक मंच पर भारत की छबि धूमिल होने से बचे और देश के नागरिकों का स्वाभिमान जिंदा रहे।"



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story