×

Siddharth Nagar: बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति करती है तिरस्कार: काजी सुहेल अहमद

Siddharth Nagar News: काजी सुहेल अहमद ने कहा कि 18 वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।

Intejar Haider
Published on: 22 Dec 2024 3:53 PM IST
Siddharth Nagar News ( Pic- Newstrack)
X

Siddharth Nagar News ( Pic- Newstrack) 

Siddharth Nagar News: डुमरियागंज स्थित एक होटल में कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने पत्रकार वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए काजी सुहेल अहमद ने कहा कि 18 वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती इस बार तो हद ही पार कर दी।

संविधान के पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी । अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई। इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई। समता, समानता और न्याय के डा. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कत्तई रास नहीं आई। सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की। यही नहीं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी।

अमित शाह ने कहा कि " अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। "उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साज़िश के तहत बीजेपी की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था। लेकिन बीजेपी ये खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहेब का अपमान किया गया है। लेकिन दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप - प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी है।

कहा कि कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डा• अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप्प रखी। यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया। बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी।बीजेपी और उसकी मातृ संस्था हमेशा से डा• अंबेडकर और संविधान विरोधी रही है इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया बल्कि इससे पहले डॉ• अंबेडकर को चुनाव हरवाया था।

कांग्रेस पार्टी के लोग बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के अपमान पर चुप नहीं बैठ सकते। कल 23 दिसंबर को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक ब्लाक के दलित बहुल्य गांव में जायेंगे और दलित भाइयों को भाजपा और अमित शाह की दलित विरोधी मानसिकता से परिचित करायेंगे। और 24 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके " बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च " निकाला जायेगा।कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब डॉ• अंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगेइस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव आसिफ रिज़्वी, मुकेश चौबे, अर्जुन कन्नौजिया भी उपस्थित थे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story