×

Siddharthanagar News: डीएम ने सरकारी गल्ले की दुकान का किया निरीक्षण , अन्नपूर्णा भवन में राशन वितरण कराने का दिए निर्देश

Siddharthanagar News: डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी बांसी को निर्देश दिया कि गांवों का निरीक्षण करे। जनपद स्तर के सभी अधिकारियों को विकास खण्ड हेतु नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश दिया।

Intejar Haider
Published on: 24 Nov 2024 4:37 PM IST
Siddharthanagar News:
X

Siddharthanagar News

Siddharthanagar News: डीएम द्वारा ग्राम पंचायत बड़हर घाट में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा स्टाक रजिस्टर, उठान रजिस्टर का मिलान किया गया। रजिस्टर में बीच-बीच में अंगूठा नही लगा था तथा सभी अंगूठे एक जैसे ही थे। डीएम ने उपजिलाधिकारी बांसी को निर्देश दिया कि वितरण रजिस्टर का जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। अगले माह से अन्नपूर्णा भवन में राशन वितरण कराने का निर्देश दिया।

वहीं डीएम ने ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन के शौचालय का फाटक टूटा हुआ था। पंचायत भवन के मरम्मत का स्टीमेट मांगा गया कन्सल्टिंग इंजीनियर द्वारा उपलब्ध नही कराया गया। डीएम ने सचिव को निर्देश दिया कि समस्त कार्य व रजिस्टर आदि शीघ्र पूर्ण करा ले। कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सचिव महमूद अली व कन्सल्टिंग इंजीनियर सुमित्रा नन्दन मिश्र का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी बांसी को निर्देश दिया कि गांवों का निरीक्षण करे। जनपद स्तर के सभी अधिकारियों को विकास खण्ड हेतु नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश दिया।

वहीं डीएम द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं अन्नपूर्णा भवन ग्राम पंचायत बड़हर घाट, विकास खण्ड बांसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियो द्वारा अवगत कराया गया कि शौचालय आज पहली बार खुला है, शौचालय हमेशा बंद ही रहता है। अन्नपूर्णा भवन का स्टीमेट के बारे में कन्सल्टिंग इंजीनियर को कोई भी जानकारी नही थी। डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।

डीएम ने ग्राम पंचायत बड़हर घाट में इंटरलाकिंग सड़क व आरआरसी सेन्टर का निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा इंटर लाकिंग सड़क को देखा गया। साइड वाल ठीक नही बन रहा था डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। ग्राम पंचायत के आर0आर0सी0सेन्टर को भी देखा गया। आर0आर0सी0 सेन्टर पर तैनात उमेश को 6000 रूप्ये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है किन्तु उमेश द्वारा घर-घर से कूड़ा नही उठाया जाता है। इसके साथ ही आर0आर0सी0 सेन्टर का गेट भी टूटा हुआ था डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव का कूड़ा एकत्रित कर आर0आर0सी0 सेन्टर पर लाने का निर्देश दिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story