TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: वन स्टॉप सेंटर में मनाया गया दहेज प्रतिषेध दिवस, सांसद बोले-बेटियों को बनाएं सशक्त
Siddharthnagar News: महिला कल्याण विभाग द्वारा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर के प्रांगण में दहेज प्रतिषेध दिवस मनाया गया।
Siddharthnagar News: महिला कल्याण विभाग द्वारा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर के प्रांगण में दहेज प्रतिषेध दिवस मनाया गया। दहेज प्रतिषेध दिवस का आयोजन 25 नवंबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। जिसके माध्यम से महिलाओं अभिभावकों एवं बेटियों को दहेज के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने उपस्थित महिलाओं, बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज एक कुप्रथा है। हमें इससे ऊपर उठकर दहेज लेना एवं देना दोनों को खत्म करने की आवश्यकता है। भारत सरकार, प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन, शिक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिसका परिणाम है कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों से आगे हैं। सांसद पाल ने कहा कि हमें लिंग भेद नहीं करना चाहिए बेटियों को भी अच्छी शिक्षा देकर उनको सशक्त व स्वावलंबी बनाएं जिससे वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगी।
उन्होंने कहा कि दहेज लेना तथा देना दोनों कानूनी अपराध है आज हमें संकल्प लेना चाहिए की हम अपनी बेटियों एवं बेटों की शादी बिना दहेज के करेंगे। इसमें बेटियों को भी आगे आना चाहिए जिससे दहेज प्रथा को खत्म किया जा सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज की कुप्रथा को खत्म करने की आवश्यकता है। दहेज लेना व देना दोनों कानूनी अपराध है।
बच्चियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनको सशक्त व स्वावलंबी बनाएं। दहेज के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करें यदि लोगों द्वारा ऐसा किया जाएगा तो दहेज कुप्रथा धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। उपस्थित लोगों को दहेज निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार बाजपेई, महिला थानाध्यक्ष शाइस्ता, सदस्य बाल कल्याण समिति वीरेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ सहायक तनवीर अहमद, संरक्षण अधिकारी विवेक मालवीय, विधि सह परवीक्षा अधिकारी अजीत कुमार, अविनाश कुमार सिंह, अपर्णा विश्वास, साधना पाण्डेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।