×

Siddharthnagar News: 29 मार्च को होगा डुमरियागंज महोत्सव 2025 का आयोजन, 251 जोड़े करेंगे सामूहिक यज्ञ

Siddharthnagar News: धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में आगामी 29 मार्च दिन शनिवार को चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर डुमरियागंज महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाना हैं।

Intejar Haider
Published on: 24 March 2025 5:59 PM IST
Siddharthnagar News: 29 मार्च को होगा डुमरियागंज महोत्सव 2025 का आयोजन, 251 जोड़े करेंगे सामूहिक यज्ञ
X

Siddharthnagar News: धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में आगामी 29 मार्च दिन शनिवार को चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में डुमरियागंज महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाना हैं। उक्त कार्यक्रम के तैयारी को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की सफलता की रूपरेखा बनाई। इस दौरान उन्होंने सभी को जिम्मेदारियां देते हुए कार्यक्रम में भव्यता प्रदान करने की दिशा में कार्य करते हुए कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।

धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत माता की आरती, श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार की भव्य महाआरती, 251 जोड़ों द्वारा पारंपरिक परिधान में यज्ञ, पूजन, प्रसाद वितरण व सामूहिक सहभोज का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में घाटा श्री मेंहदीपुर बालाजी सरकार का दरबार सजाया जाएगा। हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डुमरियागंज में श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार का दरबार सजाया जाएगा। दरबार में बस्ती की बालाजी की मंडली भजन, कीर्तन कर अरदास करेंगे। बालाजी सरकार को सवामणि प्रसाद का भोग लगाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

251 जोड़े सामूहिक यज्ञ करेंगे

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर इस बार कार्यक्रम में 251 जोड़े पारंपरिक वस्त्र में एक साथ बैठकर सामूहिक यज्ञ करेंगे, जिसके लिए 31 यज्ञ कुंडा का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमें श्रीराम जानकी गुरुकुलम के बटुकों, विद्वान आचार्यों व पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजन किया जाएगा। वही प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी। यह अब तक का इस क्षेत्र का पहला आयोजन होगा जिसमें 251 जोड़ों द्वारा सामूहिक यज्ञ किया जाएगा, जिसके लिए भारी में लोगों ने पंजीकरण करा लिया हैं, उन्होंने नगर पंचायत सहित क्षेत्र के अधिक से अधिक सनातन समाज के लोगों से सामूहिक यज्ञ में सम्मलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही साथ कार्यक्रम में सम्मलित होने का आवाहन किया है।

ये रहें मौजूद

इस दौरान ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव, लिपिक हसन ताकिब, लवकुश ओझा, बृजेश पाठक, नीरजमणि त्रिपाठी, मधुसूदन अग्रहरि, हरीश पाण्डेय, राजन अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, शशिप्रकाश अग्रहरि, राजेश शर्मा, अवधेश चौधरी, तिलक साहू, महंत मिश्रा, मो. हैदर रिज़वी, विदेशी आदि मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story