TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: मरणोपरांत भारत गौरव सम्मान से सम्मानित हुए पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ
Siddharthnagar News: पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ के मरणोपरांत सम्मान को प्राप्त कर बेटे इरफान मलिक के आंखों से आंसू छलक गया।
Siddharthnagar News: पूर्व मंत्री व डुमरियागंज से पांच बार विधायक रहे मलिक कमाल यूसुफ को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली के जनपद रोड स्थित इंपीरियल होटल में भारत गौरव सम्मान पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ के मरणोपरांत सम्मान को प्राप्त कर बेटे इरफान मलिक के आंखों से आंसू छलक गया। जिससे माहौल भावुक हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान देने के उपरांत पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बेटे को उनके विचारों के साथ इंसानियत के पथ पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन वही सार्थक है जिसमे जीवन में भी और मरणोपरांत उपरांत भी व्यक्ति सम्मानित होता रहे। उक्त जानकारी स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ के पुत्र व डुमरियागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे इरफान मलिक ने प्रेस को दूरभाष के माध्यम से दी।
यह सम्मान डुमरियागंज की जनता को समर्पित
उन्होंने कहा कि भारत गौरव सम्मान राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानायकों को उनकी उपलब्धियों और समाज में योगदान की उचित मान्यता के रूप में प्रदान किया गया है। उन्होंने ने कहा कि यह सम्मान क्षेत्र की सम्मानित जनता का सम्मान है जिन्होंने मेरे पिता को स्नेह और सम्मान देकर आज मुझे इस सम्मान के लिए यहां तक पहुंचाया है। ये सम्मान डुमरियागंज की जनता को समर्पित है। उनके अटूट स्नेह का परिणाम है। इस सम्मान से पूरा डुमरियागंज अपने आप में गौरवान्वित होगा। इस दौरान उपस्थित परिवार के गुफरान मलिक, वमिक मलिक, मालिक वसी अहमद आदि भारत गौरव पुरस्कार समिति के आयोजको का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही पुरस्कार मिलने के उपरांत डुमरियागंज क्षेत्र के दिनेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, राजू पांडेय, अतीकुर्रहमान, डॉक्टर आफाक़, वसी अहमद ,अफरोज मलिक, डॉ मोहम्मद वासिफ, घिसियावन यादव, ताकीब रिजवी, दिलीप पांडेय, धर्मेंद्र पाण्डेय आदि ने परिवार के लोगों को बधाई दिया।