TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: पांच सड़कों लिए हुआ भूमि पूजन, एक करोड़ 60 लाख 19 हजार की कीमत से बनेंगी रोड

Siddharthnagar News: पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन सड़कों के बन जाने से एक बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी और दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।

Intejar Haider
Published on: 7 Dec 2023 11:52 AM IST
Siddharthnagar News
X

भूमिपूजन करते हुए (Newstrack)

Siddharthnagar News: नगर पंचायत बढ़नीचाफा के वार्ड जानकी नगर के काली माता स्थान सिरसिया में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी चाफा धर्मराज वर्मा ने तीन सड़कों व दो इंटरलॉकिंग सड़कों के लिए भूमि पूजन किया। ये पांच सड़के एक करोड़ 60 लाख 19 हजार की लागत से बनवाई जाएंगी। इस दौरान विद्वान पण्डित द्वारा सड़कों का वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह का नगर वासियों ने ढोल नगाड़े व पुष्पों वर्ष के द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन सड़कों के बन जाने से एक बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी और दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि नगर वार्ड, जानकी नगर वार्ड, नाथ नगर वार्ड, एवं महाराजा अग्रसेन नगर वार्ड में बनने वाले तीन सड़कों व दो इंटरलॉकिंग कार्य का भूमि पूजन किया गया हैं। उन्होंने बताया की मेरी प्राथमिकता हैं कि नगर पंचायत को शहर बनाना, स्वच्छ व सुंदर बनाना। पूरे नगर में सड़कों का जाल बिछाना और विद्युतीकरण से पूरे नगर को जगमगाना है।


इस मौके पर ये लोग रहे उपस्थित

इस दौरान मधुसूदन अग्रहरि, जगराम मौर्या, प्रहलाद यादव, डा० राम प्रसाद गौतम, पेशकार गौतम, शत्रुहन सोनी, कन्हैया शर्मा, जगराम यादव, मोल्हू कन्नौजिया, मलखराम शर्मा, अशोक तिवारी, प्रमोद गौतम गुलाब चन्द्र यादव, शिव पूजन वर्मा, विकास चौहान, सुभाष यादव आदि सहित भारी संख्या में सम्मानित नगरवासियों उपस्थित रहें।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story