×

Siddharthnagar: पूजित कलश का भव्य स्वागत, लगे ‘जय श्रीराम’ के गगनभेदी नारे.., राघवेंद्र सिंह बोले - गौरवशाली है पीढ़ी..

Siddharthnagar: विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक बार फिर जनवरी में हर सनातन धर्मावलंबी दीपोत्सव का त्योहार मनाएंगे। उक्त बातें पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।

Intejar Haider
Published on: 13 Dec 2023 2:42 PM IST
siddharthnagar news
X

सिद्धार्थनगर में पूजित कलश का भव्य स्वागत (न्यूजट्रैक)

Siddharthnagar News: हमारी पीढ़ी गौरवशाली है। जिसने राम मंदिर के लिए न सिर्फ बलिदान दिया बल्कि श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण व रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा देखने का सौभाग्य प्राप्त कर रही है। अपने ही घर में भगवान को विराजने के लिए 500 वर्ष का समय लग गया। विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक बार फिर जनवरी में हर सनातन धर्मावलंबी दीपोत्सव का त्योहार मनाएंगे। उक्त बातें पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। वह मंगल भवन में साकेत नगरी से पहुंचे पूजित कलश से अक्षत वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

बुधवार को जिले में अयोध्या से पूजित अक्षत का कलश विहिप के जिलाध्यक्ष प्रत्युष अमर बैदौलागढ़ लेकर पहुंचे तो लोगों ने पूजित कलश का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। बैदौलागढ़ से राप्ती तट पर बने मंगल भवन तक लगभग दो किमी तक कलश के साथ यात्रा निकाली गई। बढ़नी चाफा के चेयरमैन धर्मराज वर्मा कलश माथे पर लिए सबसे आगे थे तो पीछे लोगों की भीड़ जय श्रीराम का गगनभेदी नारा लगा रही थी। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत कर शीश नवाया। मंगल भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि वर्षो की तपस्या और बलिदान का परिणाम है कि अवध में श्रीराम विराजमान होंगे। केंद्र और राज्य सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए जो होना चाहिए था वह करके दिखाया है। आने वाले समय में अयोध्या पूरे विश्व के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनेगी और पर्यटन विकास को पंख लगेंगे।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान विहिप के मोहित, वेद प्रकाश पांडेय,गिरीश प्रकाश पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पांडेय छोटे, लवकुश ओझा, विनय पाठक, भारतभारी के चेयरमैन चंद्र परकाश चौधरी, मधुसूदन अग्रहरि, संजय मिश्रा, अमरेंद्र त्रिपाठी, विष्णु श्रीवास्तव, लाल जी शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story