×

Siddharthnagar News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हिन्दू और मुस्लिम जोड़े हुए एक दूसरे के, विवाह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Siddharthnagar News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 548 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 499 जोड़ों, तथा मुस्लिम समुदाय के 49 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।

Intejar Haider
Published on: 23 Feb 2025 5:31 PM IST
Hindus and Muslims coupled married in CM mass marriage scheme Siddharthnagar News in hindi
X

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हिन्दू और मुस्लिम जोड़े हुए एक दूसरे के (Photo- Social Media)

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण में मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल व जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 548 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 499 जोड़ों, तथा मुस्लिम समुदाय के 49 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगों को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।


सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। गरीब परिवारों के बेटियों को अपनी शादी धूमधान से होने की चिन्ता रहती है आज सीएम द्वारा उनकी चिन्ता को दूर करते हुये समान रूप से सामूहिक विवाह के माध्यम से भव्य रूप से करने का कार्य किया है।

शादी के साथ ही आपको रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। आप लोग साक्षात्कार में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त करें। सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद दिया गया।

डीएम डॉ0 राजा गणपति आर ने कहा कि प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 35000 दिया जा रहा है तथा 10000 का सामान भी दिया गया है तथा 6000 बारात के स्वागत पर व्यय किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया।


गृहस्ती के लिए जोड़ों को दिया गया घेरलू उपयोग के सामान

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत वैवाहिक साड़ी दुल्हन हेतु कढ़ाई युक्त उत्तम गुणवत्ता की, ब्लाउज, पेटीकोट सहित /सूट (मुस्लिम जोड़े हेतु), 02 अद्द, पैंट-शर्ट का कपड़ा 01 अद्द,, चुनरी 01 अद्द, फेटा (बड़ा गमछा 2.00 मीटर) 01 अद्द, दूल्हे हेतु पगड़ी, पायल (एक जोड़ी), बिछियां, बर्तनः- डिनर सेट (स्टेनलेसस्टील का), 01 नग कूकर 05 लीटर, ट्राली बैग, दीवाल घड़ी वैनिटी किट, ऊनी साल, मिठाई तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रू0 35000.00 दिया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय समेत सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story