×

Siddharthnagar News: भगवान नरसिंह की आरती कर खेली गई जमकर होली, खूब उड़े रंग, गुलाल व फूल

Siddharthnagar News: ढोल नगाड़े, बैंडबाजे व डीजे की धुनों पर देशभक्ति से सराबोर युवाओं ने जमकर होली खेली।

Intejar Haider
Published on: 15 March 2025 4:01 PM IST
Siddharthnagar News: भगवान नरसिंह की आरती कर खेली गई जमकर होली, खूब उड़े रंग, गुलाल व फूल
X

Siddharthnagar News: होली के पावन पर्व पर भरत चौक बैदौला चौराहा पर सदर विधायक श्यामधनी राही व धर्म रक्षा मंच व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में श्रद्धालुओं भगवान नरसिंह की भव्य आरती की, जिसके बाद भगवान नरसिंह की भव्य शोभा यात्रा निकली गई। इस दौरान माहौल भक्तिमय और रंगों से सराबोर हो गया।

शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक श्यामधनी राही व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित मंचासिन अतिथियों व श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान नरसिंह की विधिविधान से पूजन, अर्चन व आरती कर की गई। आरती के पश्चात गेंदा व गुलाब के फूल की पंखुड़ियों द्वारा, अबीर-गुलाल और रंगों से होली खेलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी गई और भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा का आरंभ हुआ। शोभा यात्रा में एक रथ पर भगवान नरसिंह के स्वरूप में हिरण्यकश्यप का पेट फाड़कर वध करने वाली झांकी तथा दूसरे रथ में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह खड़े होकर भीड़ पर गेंदा व गुलाब के फूल की पंखुड़िया व अबीर-गुलाल की वर्षाकर सभी को होली की बधाई देते दिखे। वहीं शोभा यात्रा को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। होली का जश्न मनाने के लिए पूरा डुमरियागंज उमड़ पड़ा। हजारों हजार की संख्या में लोग शामिल हुए। भक्ति और होली के गीतों, ढोल नगाड़ों, बैंडबाजे, डीजे की धुन पर देशभक्ति से सराबोर युवाओं ने जमकर होली खेला।

भगवान नरसिंह जी की शोभा यात्रा में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर रंगों के पावन त्यौहार होली की बधाई दी। शोभा यात्रा का शुभारंभ भरत चौक बैदौला चौराहा से किया गया, जो मन्दिर चौराहा, रोडवेज, थाना, पुरानी बाजार होते हुए श्री हनुमान मन्दिर तेलियाना मोहल्ले, खीरा मंडी पहुंचा, जहां पर प्रसाद वितरण के उपरांत यात्रा का समापन हुआ। भगवान नरसिंह की झांकी का नगर के लोगों द्वारा फूलों, रंगों, गुलालों द्वारा स्वागत कर जगह जगह आरती की गई। इस दौरान कई स्थानों पर लोग गुझिया, कचौड़ी, मिठाई, पानी आदि से भीड़ का स्वागत करते दिखे। इस दौरान पुलिस, प्रशासन सहित धर्म रक्षा मंच के सभी पदाधिकारी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियां निभाते दिखे।

सदर विधायक श्यामधनी राही ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि रंगों का यह त्योहार, होली आपके जीवन में अनगिनत खुशियां, अपार प्रेम और सद्भाव लेकर आए। यह त्योहार केवल रंगों का उत्सव नहीं है, बल्कि सच्चाई की जीत, रिश्तों के मजबूत बंधन और आपसी भाईचारे का जीवंत प्रतीक है। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने होली उत्सव पर सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली उत्सव देश की विविध संस्कृति का परिचायक है, जो आपसी भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करता है। होली के रंग हमारी विविध एवं बहु सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक है, जो विविधता में एकता का संदेश देता है। होली उत्सव लोगों के जीवन में रंग भरता है, जो प्रत्येक व्यक्ति को समाज में सद्भाव के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने बताया कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। होली के दिन सभी ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे हटकर आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते है। यह लोगों के बीच खुशियां बांटने और आपसी भाईचारा और सौहार्द को मजबूत बनाने का दिन है। इस दौरान लवकुश ओझा, चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ला, शत्रुहन सोनी, संजय मिश्रा, राजन अग्रहरि, मोनू चौधरी आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।

प्रयागराज की धरती ने दिया एकता का संदेश

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयागराज की धरती से एकता का संदेश दिया। सनातन जैसी परंपरा कहीं नहीं हैं। हम एक होंगे तभी भारत विकसित होगा। जहां सत्य वहीं विजय होगी। हमें आगे बढ़ना है, विकसित भारत बनाना है। सनातन धर्म के पास समृद्ध परंपरा, 66 करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया। होली मतभेद को खत्म करने का पर्व है। हमारी आस्था ही सनातन धर्म की ताकत है। वे लोग कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर का विरोध किया था।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story