TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: ट्रैक्टर के चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव की घटना
Siddharthnagar News: शुक्रवार को ट्रैक्टर के चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया।
Siddharthnagar news (newstrack)
Siddharthnagar News: डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर के चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पंहुची डुमरियागंज पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने चली गई, वहीं मृतक मासूम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरवठिया मुस्तहकम गांव निवासी मो. इशरार का लड़का आहिल उर्फ छोटू (चार साल) शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे घर से कुछ दूरी पर रास्ते पर खेल रहा था। इसी रास्ते से एक स्वराज 960 एफई ट्रैक्टर बिना नंबर का धान कूटने की मशीन लेकर जा रहा था। खेलते समय एकाएक बच्चे की चीख निकली और वह गिर गया। बच्चे की चीख सुनते ही आस पास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पंहुचे तब तक मासूम आहिल उर्फ छोटू की मौत हो चुकी थी, और चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया।
आननफानन में बच्चे के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पंहुची डुमरियागंज पुलिस ने ट्रैकर को कब्जे में लेकर थाने ले गई, वही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज रमेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रैक्टर को थाने ले आया गया है, चालक फरार है, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बच्चे की मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र मे शोक का माहौल है।