×

Siddharthnagar News: जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केन्द्र का हुआ उद्घाटन, गरीब जनों और मरीजों को मिलता है लाभ

Siddharthnagar News: सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि "जन औषधि की जो दवाएं है इसे प्रमाणित किया है । इसमें कोई शक सुबहा नहीं है । उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 13 जन औषधि केंद्र सभी सीएचसी पर खुलेंगे ।

Intejar Haider
Published on: 7 March 2025 7:09 PM IST
Jan Aushadhi Kendra inaugurated at District Sanyukta Chikitsalaya premises
X

जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केन्द्र का हुआ उद्घाटन (Photo- Social Media)

Siddharthnagar News: जनपद सिद्धार्थनगर में भारतीय जन औषधि दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केन्द्र (निकट इमरजेंसी गेट) पर सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक विनय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया द्वारा उद्घाटन किया गया।

भारत दवाइयों का हब

इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि "जन औषधि की जो दवाएं है इसे प्रमाणित किया है । इसमें कोई शक सुबहा नहीं है । उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 13 जन औषधि केंद्र सभी सीएचसी पर खुलेंगे । जिसका लाभ गरीब जनों को सीधा मिलेगा । उन्होंने कहा कि 7वां जन औषधि दिवस भारत सरकार रसायन एवं ऊर्वरक मंत्रालय औषधि विभाग द्वारा आयोजित जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर सिद्धार्थनगर में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। भारत देश दवाइयों का हब बन गया है ।

इसका यही कारण है कि आज सम्पूर्ण भारत में और सीएचसी और अन्य केंद्रों पर कम दाम और सस्ती उत्म दवाईयां उपलब्ध है । जन औषधि केंद्रों को खोलकर गरीबों की हितों को ध्यान में रखकर यश्वसी पीएम नरेंद्र मोदी ने साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाया। प्रधानमंत्री ने भारत के गरीब जनो के हितों में स्वास्थ्य से संबंधित क्रांति कारी कदम उठाते हुए भारत में जन औषधि केंद्र खोले है । इसी के मद्दे नजर जनपद सिद्धार्थनगर में सीएचसी केंद्रों पर जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि देश हित मे आयुष्मान कार्ड धारकों को उनके कार्ड पर 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री व्यवस्था है । जो भारत सरकार मोदी की ऐतिहासिक सोच का प्रतिफल है।

जन औषधि के केंद्रों पर गरीब जनों और मरीजों को लाभ मिलता है

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आज इसी पहल को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह पहल की एक अहम कड़ी के रूप में आयोजित है । जो दवाएं एलोपैथ में 100 रुपए में मिलता है वहीं दवा जन औषधि के केंद्रों पर मात्र 30 रुपए में गरीब जनों और मरीजों को लाभ मिलता है। यही इसका उद्देश्य है। जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० ने कहा कि सरकार के इस पहल से निश्चित ही गरीबों को इसका लाभ मिलेगा। जन औषधि की दवाएं उतनी विश्वशनीय हैं जितनी कि महंगी और एलोपैथ की ।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सी०एम०एस०डा० ए०के०झा, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी , संचारी रोग के नोडल अफसर समीर सिंह , डी सीपीएम मान बहादुर , राजेश कुमार मिश्रा डैम, सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नर्स , सी एच ओ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story