×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: इस हॉस्पिटल से गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा होगी आसान, डॉक्टर बोले-स्वास्थ्य चिकित्सा का पिछड़ापन होगा दूर

Siddharthnagar News: डॉक्टर मुशीर ने बताया कि शुरुआती दौर में अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन सेवा एवं दस बेड के मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार है।

Intejar Haider
Published on: 3 Dec 2024 2:27 PM IST (Updated on: 3 Dec 2024 6:27 PM IST)
Siddharthnagar News: इस हॉस्पिटल से गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा होगी आसान, डॉक्टर बोले-स्वास्थ्य चिकित्सा का पिछड़ापन होगा दूर
X

जीवन रक्षक हॉस्पिटल से गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा होगी आसान  (photo: social media )

Siddharthnagar News: डुमरियागंज क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। हल्लौर में नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा हॉस्पिटल का उद्घाटन 22 जनवरी को डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल के हाथों होगा। इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब महंगे निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। गरीबों और मजबूरन के लिए कम पैसों में उच्च चिकित्सा सेवा देने का वादा करता है।

उक्त बातें डुमरियागंज के हल्लौर स्थित नवनिर्मित बाबहानी अस्पताल के सभागार में डाक्टर फ़करुल हसन ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा, "मेरा सपना क्षेत्र वासियों की सेवा करना है।" कोरोना काल में क्षेत्र के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी हुई थी। इसी को देखते हुए हल्लौर में यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल में महिला एवं शिशु सहित सामान्य चिकित्सा के साथ-साथ हर तरह की सर्जरी के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के अस्पतालों की आवश्यकता

अस्पताल के मेडिकल टीम में अपोलो हॉस्पिटल से आए डॉक्टर गुफरान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के अस्पतालों की आवश्यकता है, ताकि लोग गंभीर बीमारियों के समय दर-दर भटकने के बजाय निकट के इस अस्पताल से सेवा ले सकें। समय-समय पर देश के जाने-माने डॉक्टर समाज सेवा के क्रम में यहां पर विजिट करते रहेंगे। डॉक्टर मुशीर ने बताया कि शुरुआती दौर में अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन सेवा एवं दस बेड के मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार है।

अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा , महिला एवं शिशु रोग विभाग, सामान्य चिकित्सा सभी तरह की सर्जरी कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं इस अस्पताल के शुरू होने से डुमरियागंज क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी । उन्हें दूर के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान इंजीनियर इरशाद अहमद खान, कसीम रिजवी, तशबीब हसन, वजीफुल हसन, डॉ ग़जाला मुख्तार, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ महात्मा प्रसाद, सोनाली, पूजा, रक्षा कुमारी, यास्मीन बानो, मोहम्मद सलमान, सैफ अली, दानिश रिजवी, असफुल रहमान, कामरान मेहंदी, अहमद अब्बास, संजू आदि उपस्थित रहे।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story