×

Siddharthnagar News: 'बाला जी आयेंगे, जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे...' आदि भजनों से माहौल हुआ राम मय

Siddharthnagar News: पूर्व विधायक ने बताया कि ऐसे उत्सव से भारतीय सनातन धर्म और परंपराएं प्रगाढ़ होंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिससे समाज में फैली कुरीतियों को दूरकर समरसता कायम किया जा सके।

Intejar Haider
Published on: 9 April 2024 2:59 PM IST
Siddharthnagar News: बाला जी आयेंगे, जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे... आदि भजनों से माहौल हुआ राम मय
X

Siddharthnagar News: राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में डुमरियागंज महोत्सव 2024 कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जो देर रात तक चला। कार्यक्रम का आरम्भ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत माता की आरती व बाला जी सरकार के भव्य श्रृंगारकर पूजा अर्चना से किया गया। कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों व भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।

भक्ति गीतों से राम मय हुआ माहौल

पंकज निगम के बाला जी आयेंगे, जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे, आदि भजनों के माध्यम से माहौल राम मय हो गया। इस दौरान विशाल भण्डारा भी चलता रहा जिसमें सभी श्रद्धालु क्रमबद्ध होकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। कार्यक्रम के समापन में आरती व छप्पन भोग के प्रसाद वितरण का हुआ। श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए धर्म रक्षा मंच के संरक्षक, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नव संवत्सर, हिन्दू नव वर्ष हमारी सनातन परंपरा, सनातन संस्कृति, धर्म व राष्ट्र का प्रतीक है।


हिन्दू नववर्ष, सनातन संस्कृति के शंखनाद का महापर्व है, यह वह शुभ दिन है जब स्वस्तिवाचन के मंत्रोच्चार के साथ भजन करते हुए हम नव वर्ष में प्रवेश करते हैं। देश व समाज के साथ सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना करते हैं। हमारे लोक जीवन में यह दिन सदैव से ही एक उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है। इस वर्ष यह उत्सव और भी विशेष है। हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। उन्होंने नव संवत्सर की पावन बेला में सभी जन मानस को शुभकामनाएं दिया।


पूर्व विधायक ने बताया कि ऐसे उत्सव से भारतीय सनातन धर्म और परंपराएं प्रगाढ़ होंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिससे समाज में फैली कुरीतियों को दूरकर समरसता कायम किया जा सके। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से हिन्दू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर डुमरियागंज महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कर नए वर्ष का शुभारंभ अनुष्ठान से किया जाता रहा हैं। परंतु विगत दो वर्षों से घाटा मेंहदीपुर बाला का भव्य श्रृंगार व महाआरती कर हम सभी सनातनियों ने क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं कुशलता के लिए बालाजी सरकार से प्रार्थना करते आ रहे हैं और निश्चित ही बालाजी सरकार का आशीर्वाद हम सभी को मिलेगा, क्योंकि बालाजी सरकार की आरती करने से इंसान के सारे कष्ट तो दूर होते हैं, और उसे जीवन का हर सुख नसीब होता है।


कार्यक्रम के अंत में धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घाटा मेंहदीपुर बालाजी सेवक मण्डल बस्ती के महेंद्र मद्धेशिया, विवेक गीरोत्रा, संजय गडिया, पंकज नन्दा, संजीव सिंह, विनय बरनवाल, ज्ञान प्रताप सिंह, दीपक मोदनवाल, सिंगर पंकज निगम, कुमार आदर्श, यूएसए द बैंड गोण्डा टीम के शिवम, उपेंद्र, अंकित कीबोर्ड को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, डॉ दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, धर्मराज वर्मा, चंद्रप्रकाश चौधरी, फतेह बहादुर सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, रमेश लाल श्रीवास्तव, शत्रुहन सोनी, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, लालजी शुक्ला, राहुल सिंह, कमलेंद्र त्रिपाठी, राजू अग्रहरि, नीरा दुबे, प्रियंका श्रीवास्तव, चंद्रभान, राजन अग्रहरि, अमरेंद्र त्रिपाठी, रमेशधर द्विवेदी, नीरजमणि त्रिपाठी, विनय पाठक, संतोष पासवान, कृष्ण कुमार पाण्डेय, दरोगा, रोहित, शिवकुमार, धर्मेश, प्रेम, डंपू, अतुल आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story