×

Siddharthnagar News: परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम मंदिर का हुआ भूमिपूजन, पूर्व विधायक ने मंदिर का किया शिलान्यास

Siddharthnagar News: पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्वान पुरोहितों से विधिविधान से पूजन करवाकर भगवान परशुराम जी के मंदिर का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।

Intejar Haider
Published on: 10 March 2025 6:31 PM IST
Siddharthnagar News: परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम मंदिर का हुआ भूमिपूजन, पूर्व विधायक ने मंदिर का किया शिलान्यास
X

परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम मंदिर का हुआ भूमिपूजन  (photo: social media )

Siddharthnagar News: नगर के राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम जी के मंदिर का शिलान्यास हुआ, जिसमें भारी संख्या में विप्र समाज के लोग मौजूद रहे। सोमवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्वान पुरोहितों से विधिविधान से पूजन करवाकर भगवान परशुराम जी के मंदिर का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भगवान परशुराम न केवल हमारे आराध्य हैं बल्कि वे भारत की सांस्कृतिक एकता के आधार भी हैं। उन्होंने बताया कि परशुराम वाटिका को तीर्थ के रूप में विकसित करने का प्रयास हैं, जो आप सभी के सहयोग से संभव हैं। राप्ती नदी तट की इस भूमि से धर्म और अध्यात्म का भाव पैदा होगा। जिससे आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति का संचार होगा।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा व चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी ने बताया कि डुमरियागंज में आज भगवान परशुराम जी के मंदिर का भूमिपूजन हुआ है, यह हम सभी के लिए बड़े ही गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम जी के मंदिर का भूमिपूजन पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है। इस दौरान विप्र समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने पूर्व विधायक को मन्दिर के भूमि पूजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम का संचालन युवराज त्रिपाठी ने किया। इस दौरान अमरेंद्र त्रिपाठी, संजय मिश्रा, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, लालजी शुक्ला, रामेश्वर त्रिपाठी, हरीश पाण्डेय, केके पांडेय, बबलू पाण्डेय, धर्मेंश पाण्डेय, प्रेमचंद पाण्डेय, शिवकुमार दुबे, कमलेन्द्र त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, शैलेश सिंह, रघुनन्दन पाण्डेय, डंपू पाण्डेय, शान्तनु तिवारी, राजू पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव, अम्बिका पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, राजन सिंह, तिलक साहू, राजकुमार अग्रहरि आदि मौजूद रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story