TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: मणेंद्र मिश्रा को दिल्ली में किया गया सम्मानित

Siddharthnagar News: यूपी प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ को दिल्ली जेएनयू परिसर स्थित भारतीय जन संचार संस्थान कैंपस में सम्मानित किया गया।

Intejar Haider
Published on: 1 March 2024 2:59 PM IST (Updated on: 1 March 2024 3:12 PM IST)
Siddharthnagar News
X

मणेंद्र मिश्रा को दिल्ली में सम्मानित किया गया source: Newstarck  

Siddharthnagar News: शोहरतगढ़ के मणेंद्र मिश्रा को दिल्ली में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मणेन्द्र मिश्रा (Manendra Mishra) ‘मशाल’ के साथ फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri), स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव, हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रमा शर्मा, डीआईजी होमगार्ड्स संजीव शुक्ला (आईपीएस), मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह (Former cabinet minister of Madhya Pradesh Rajvardhan Singh), मणिपुर विधायक शेख नूरुल हसन को भी इस वर्ष के कनेक्शन 2024 एलुमनी मीट (Connection 2024 Alumni Meet) में सम्मानित किया गया। सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ स्थित पलिया निधि गांव निवासी मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल' उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान यश भारती से सम्मानित हो चुके हैं। मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President of Samajwadi Party Teachers' Assembly) पद पर सक्रिय हैं।

नॉर्थ जोन के प्रभारी है मणेन्द्र मिश्रा

सक्रिय गतिविधियों एवं मानवीय पहल के लिए आईआईएमसी एलुमनी एसोसियेशन यूपी प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ को दिल्ली जेएनयू परिसर स्थित भारतीय जन संचार संस्थान कैंपस में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर उत्तर प्रदेश इम्का का प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ वर्तमान में आईआईएमसी एलुमनी एसोसियेशन के नॉर्थ जोन के प्रभारी भी हैं। नॉर्थ जोन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, चंडीगढ़,जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।

आईआईएमसी एलुमनी मीट

आईआईएमसी नई दिल्ली (IIMC New Delhi) में आयोजित कनेक्शन 2024 के 12वें वार्षिक एलुमनी मीट में उपस्थित संस्थान से प्रशिक्षित होकर निकले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल ने कहा कि भारतीय जन संचार संस्थान ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा अर्जित की है। पत्रकारिता, आईटी प्रोफेशनल, प्रशासन, अकादमिक जगत, राजनीति, समाज सेवा जैसा कोई भी क्षेत्र यहां के लोगों से लगातार समृद्ध हो रहा है। इस परंपरा को हमें सशक्त करने के लिए एक दूसरे को संभव सहयोग देना चाहिए। आईआईएमसी के डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने पर उन्होंने संस्थान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।



\
Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story