×

Siddharthanagar News: स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे, सांसद जगदम्बिका पाल बोले -आप सभी के मुठ्ठी में दुनिया की लाइब्रेरी है

Siddharthanagar News: चौधरी महावीर प्रसाद मेमोरियल महाविद्यालय हथिहवां में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण किया गया।

Intejar Haider
Published on: 14 Sep 2023 12:20 PM GMT
MP Jagdambika Pal distributed smartphones among the students
X

सांसद जगदम्बिका पाल ने छात्र छात्राओं बांटे स्मार्टफोन, बोले -आप सभी के मुठ्ठी में दुनिया की लाइब्रेरी है: Photo-Newstrack

Siddharthanagar News: चौधरी महावीर प्रसाद मेमोरियल महाविद्यालय हथिहवां में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा आप सभी के मुठ्ठी में दुनिया की लाइब्रेरी होने जा रही हैं। जिस विषय को तलाशेंगे वह मिल जाएगा। छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे।

इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रही है। युवाओं को संसाधन उपलब्ध करवाकर सरकार तकनीकी दक्षता सम्पन्न बनाना चाहती है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार पर बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। एसपी अग्रवाल ने कहा भाजपा सरकार सभी के बारे में सोचते हुए कार्य कर रही हैं। छात्रों को स्मार्ट फोन देकर आधुनिक बनने का कार्य कर रहे हैं। नौजवानों को जनपद में ही रोजगार मिल सके इस क्षेत्र में सांसद तेजी से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में कालेज के 164 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया।

ये रहे उपस्थित

मौके पर महाविद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष मुमताज अहमद, प्राचार्य डा. रविप्रकाश चौधरी, नोडल अधिकारी स्मार्टफोन वितरण अर्जुन प्रसाद, राकेश चौधरी, डा मुकेश दूबे, अरविंद सिंह, राजकुमार चौधरी, बलिराम प्रसाद नीतीश पांडेय, अमरेश चौधरी के अलावा छात्र नेहा उपाध्याय, काजल सिंह, पूनम कनौजिया, मोनिका साहनी, शीतल मौर्या, प्रतीक विश्वकर्मा, आरिफ खान, राम कृपाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story