×

Siddharthnagar News: आदर्श बार एसोसिएशन डुमरियागंज की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण

Siddharthnagar News: पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे उनके सम्मान व अधिकार को लेकर पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे।

Intejar Haider
Published on: 11 Nov 2024 5:37 PM IST
Siddharthnagar News: आदर्श बार एसोसिएशन डुमरियागंज की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण
X

Siddharthnagar News: डुमरियागंज तहसील सभागार में सोमवार को आदर्श बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे उनके सम्मान व अधिकार को लेकर पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि यूपी बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष व मौजूदा सदस्य एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता राकेश पाठक की मौजूदगी में संपन्न हुआ। उन्होंने आदर्श बार एसोसिएशन के नवचयनित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया और बधाई दी।

पद की गोपनीयता की शपथ ली गई

कार्यक्रम के शुभारंभ पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री ने मुख्य अतिथि को बुके व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद पाठक, महामंत्री शैलेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, उपाध्यक्ष जलाल अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम अहमद, संयुक्त मंत्री प्रशासन दुर्गेश श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री प्रकाशन हरेंद्र मौर्या, संयुक्त मंत्री पत्राचार सुभाष विश्वकर्मा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हृदय राम, आशीष कुमार श्रीवास्तव, नौशाद हैदर रिज़वी, मनोज मौर्या, सरस श्रीवास्तव व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रवीण श्रीवास्तव, रूपेंद्र मोदनवाल, अनुराग पाठक, बृजनंदन पाण्डेय, रंजीत पासवान, मन्तराम चौधरी, मिथलेश कुमार यादव आदि ने अपने पद की गोपनीयता शपथ ली।

मुख्य अतिथि राकेश पाठक एडवोकेट ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए बताया कि अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर सभी कार्यों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद पाठक ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। अधिवक्ताओं को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी।

बार व बेंच के बीच समन्वय बनाए रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने में हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। आदर्श बार एसोसिएशन डुमरियागंज के संरक्षक एडवोकेट कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं की दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराया गया।

फरियादियों को समय से उचित न्याय दिलाने का वादा

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश वीर त्रिपाठी, प्रोग्रेसिव सिविल बार एसोसिएशन डुमरियागंज के अध्यक्ष महबूब आलम एडवोकेट, रमापति सिंह, प्रेम शंकर श्रीवास्तव उर्फ भोला आदि अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए बार बेंच के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर फरियादियों को समय से उचित न्याय दिलाने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस दौरान तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार महबूब आलम, इंद्रमणि पाण्डेय, विनोद द्विवेदी, कृष्णकांत श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, हृदयराम, अनीश, सुमित श्रीवास्तव, इंद्रासन त्रिपाठी, गणेश शंकर श्रीवास्तव, ओंकार लाल श्रीवास्तव, रंजीत पासवान, सुनील कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story