TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: निःशुल्क मानव-पशु चिकित्सा का आयोजन, नशा के दुष्प्रभाव के बारे में किया गया जागरूक
Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरिगावा के जोबकुंडा गाँव में ओपीडी तथा शिविर लगाकर निःशुल्क मानव और पशु चिकित्सा प्रदान किया गया।
Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरिगावा के जोबकुंडा गाँव में ओपीडी तथा शिविर लगाकर निःशुल्क मानव और पशु चिकित्सा प्रदान किया गया। मौसम परिवर्तन से होने वाली संक्रामक बीमारियों, घरों के आस-पास गंदगी इकत्र होने से होने वाले बीमारियों से बचाव तथा नशा के दुष्प्रभाव के बारे मे जागरूक किया गया।
43वीं वाहिनी कमांडिंग अधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि एसएसबी द्वारा भारत- नेपाल की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम मे सीमा चौकी चेरिगावा के जोबकुंडा गाँव मे ओपीडी तथा शिविर लगाकर निःशुल्क पशु एवं मानव चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया।
डॉ. निरंजन प्रताप सिंह चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मोहनकला और डॉ. विजय कुमार चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ केंद्र बढ़नी के सहयोग से मानव चिकित्सा शिविर के माध्यम से सीमाई क्षेत्र के 22 पुरुष, 45 महिला और 11 बच्चे के साथ कुल 78 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया। साथ ही डॉ. सुर्यपाल वर्मा (पशु चिकित्सक ) पशु स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के सहयोग से 39 ग्रामीणों के कुल 147 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
डॉ. निरंजन प्रताप सिंह चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मोहनकला और डॉ. विजय कुमार चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ केंद्र बढ़नी के द्वारा मौसम परिवर्तन से होने वाली संक्रामक बिमारियों, तथा घरो के आस-पास गंदगी इकत्र होने से होने वाले विमरियो से बचाव तथा नशा के दुष्प्रभाव के बारे मे जागरूक किया गया। साथ ही डॉ. सुर्यपाल वर्मा (पशु चिकित्सक) पशु स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के द्वारा पशुओ के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के बारे मे व उनके आहार से सम्बंधित जानकारी से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस ओपीडी तथा शिविर के माध्यम से सीमाई क्षेत्र के जोबकुंडा, चेरिगावा, कोटिया बाजार, पैकी और धनधरा गाँव के ग्रामीण लाभान्वित हुए।