TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: मुनीम से हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो शातिर लूटेरे को गिरफ्तार
Siddharthnagar News: पुलिस व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पथरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत टेढ़िया पुलिया के पास मुनीम से हुई लूट की घटना का सफल खुलासा कर दो शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया है ।
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में पुलिस व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पथरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत टेढ़िया पुलिया के पास मुनीम से हुई लूट की घटना का सफल खुलासा कर दो शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 49,500 रुपए, 1 अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया।
बता दें कि 27 जनवरी को थाना पथरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत पथरा-बांसी मार्ग पर स्थित टेढ़िया पुलिया पर वादी अजय कुमार चौरसिया पुत्र रामनरायन निवासी चरनहिया थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता ठेका देसी शराब की दुकान बहेरिया थाना डुमरियागज जनपद सिद्धार्थनगर के पिछले सप्ताह के कलेक्शन से प्राप्त धनराशि लगभग दो लाख रुपये अपने पीठ्ठू बैग मे रखकर मोटर साइकिल से जमा करने के लिए माडल शाप बांसी जाते समय पथरा बाजार से आगे टेडिया पुलिया के पास मोटरसाइकिल यामहा (FZ) पर सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिक्री के रुपये छीन कर भाग गये थे, जिसके संबंध में थाना पथरा बाजार पर मु0अ0सं0 07/2025 धारा 309(4) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। एसपी डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु विशेष पुलिस टीम (एसओजी/सर्विलांस व थाना पथऱा बाजार) का गठन किया गया।
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनों लोग अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी दिनों से योजना बनाकर बहेरिया चौराहे पर स्थित देशी शराब के दुकान के कैशियर को लूटने की योजना बना रहे थे ।
27 जनवरी को डुमरियागंज से यमहा एफजेड से पीछा करते हुए टेढ़िया पुलिया के पास तमंचा दिखारकर मुनीब का बैग छीन लिया गया जिसमें 02 लाख 50 हजार रुपये थे । लूटने के बाद हमलोग सोनहटी चौराहे से रुधौली चले गये जहाँ पर रूपये का बटवारा कर लिये ।