TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के वितरित किया गया पंप सेट, सांसद बोले- कृषकों की आय दुगनी करने के लिए सरकार गंभीर

Siddharthnagar News: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उपरांत प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर डुमरियागंज के 28 कृषक, मिठवल के 4 कृषक, भनवापुर के 12 कृषक एवं बढ़नी के 7 कृषकों सहित कुल 51 कृषकों को पंपसेट वितरण सांसद जगदंबिका पाल द्वारा किया गया।

Intejar Haider
Published on: 19 Oct 2023 12:33 PM GMT
Siddharthnagar News
X

Siddharthnagar News (Pic:Newstrack)

Siddharthnagar News: जनपद के डुमरियागंज विकासखंड में सांसद जगदंबिका पाल द्वारा कृषकों को किर्लोस्कर का पंप सेट मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत वितरण किया गया। समान जाति के कृषकों को 25200 का अनुसूचित जाति के के कृषकों को 32400 रुपए का अनुदान शासन द्वारा निर्धारित किया गया था। आनलाइन रजिस्ट्रेशन उपरांत प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर डुमरियागंज के 28 कृषक, मिठवल के 4 कृषक, भनवापुर के 12 कृषक एवं बढ़नी के 7 कृषकों सहित कुल 51 कृषकों को पंपसेट वितरण सांसद जगदंबिका पाल द्वारा किया गया। सभी कृषक पंपसेट पाकर खुशी जाहिर किया एवं सरकार का आभार व्यक्त किया।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कृषकों की आय दुगुनी करने के लिए सरकार बेहद गंभीर है। गांव की समस्या का गांव में ही समाधान होना चाहिए ताकि गांव के लोगों को दफ्तरों तक चक्कर न लगाना पड़े। सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए सांसद ने कहा कि हमारी सरकार की जो भी योजनाएं आई चाहे वह सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन की बात हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने की बात हो। सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचा है। ताकि आपको सरकार की योजनाओं के लिए कहीं जाना ना पड़े।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रमेंद्र, बीडीओ अमित सिंह, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, अजय कुमार पांडेय, सुनील पाठक, कसीम रिजवी, कमलेश चौरसिया, श्याम सुंदर अग्रहरी, सोनू सिंह, अनूप यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी, अशोक अग्रहरी, मनोज बाबा, भूपेंद्र सिंह, माघवेंद्र मिश्रा, नरेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story