TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली जाएगी उत्सव यात्रा, 11 रथों पर सवार होगा भगवान राम का परिवार
Siddharthnagar News: हियुवा के प्रदेश प्रभारी, धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया 11 रथों पर सवार होकर प्रभु श्रीराम जी का पूरा परिवार शोभा यात्रा में रहेगा
Siddharthnagar News: हिन्दू युवा वाहिनी व धर्म रक्षा मंच के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व उत्सव यात्रा का शनिवार को जनपद में आयोजन होगा। कार्यक्रम की पूरी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिम्मेदारों को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भव्य उत्सव यात्रा कार्यक्रम में लगे सभी पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों का दायित्व निर्धारित कर जिम्मेदारियां बांट दी हैं।
हियुवा के प्रदेश प्रभारी, धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया 11 रथों पर सवार होकर प्रभु श्रीराम जी का पूरा परिवार शोभा यात्रा में रहेगा, पहले रथ पर हनुमान जी, इसी प्रकार क्रमश: प्रभु श्रीराम जी सीता जी, भरत जी माण्डवी जी, लक्ष्मण जी उर्मिला जी, शत्रुघ्न जी श्रुतिकीर्ति जी, निषादराज, माता शबरी, अंगद, जटायु, प्रभु श्रीराम की पूरी सेना व साधू, संत, महात्मा, बच्चे, महिलाएं तथा 251 वाहनों पर सवार होकर श्रद्धालु इस भव्य झांकी शोभा यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने सभी से इस सांस्कृतिक और धार्मिक क्षण में उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आवाहन किया हैं। उन्होंने सभी से इस उत्सव यात्रा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सम्मलित होने का आवाहन किया हैं।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद भ्रमण कर उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सनातनियों से आवाहन किया है कि वे इस शोभा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर अपने अपने चौराहों पर भव्य स्वागत अभिनंदन करें और आने वाले 22 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने आस पास के मठ मंदिरों पर सांस्कृतिक, धर्मिक कार्यक्रमों व दीपोत्सव आदि का आयोजन कर उत्सव मनाए।