×

Siddharthnagar News: डुमरियागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,10 दिन पुर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार

Siddharthnagar News: साहब यह सब जेवरात तथा रुपये अपने ही गाँव के रहने वाले अशोक सोनी के घर से करीब 10 दिन पहले चोरी किए थे

Intejar Haider
Published on: 19 May 2024 3:05 PM IST
Theft Case Photo- Newstrack
X

Theft Case Photo- Newstrack

Siddharthnagar News: डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भरवठिया मुस्तहकम में 10 दिन पुर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर सफल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीली धातु व सफेद धातु के जेवरात जिसकी कुल कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपये व 15,000 रुपए नकद बरामद किया है।सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया की अभियुक्तगण ने कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब यह सब जेवरात तथा रुपये अपने ही गाँव के रहने वाले अशोक सोनी के घर से करीब 10 दिन पहले चोरी किए थे उसी के है। साहब गाँव के ही रहने के कारण हम लोगो को पता चल गया था कि अशोक सोनी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या दर्शन करने के लिए गये है।

रात्रि मे वापस नही आयेगे, अच्छा मौका पाकर हम लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया है। साहब चोरी मे जो भी जेवर/ रुपये मिले थे सब यही है इसके अलावा हम लोगो के द्वारा कोई भी सामान चोरी नही किया गया था। जेवरात को काफी बेचने का प्रयास किए परन्तु बिक नही पाया। हम लोगो ने सोचा कि बिक जायेगा तो बराबर–बराबर पैसा बाँटने मे आसानी होगी। बेचने के लिए ही विस्कोहर की तरफ गये थे परन्तु बिक नही पाया और आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया। साहब करीब 2 माह पहले हमलोगो ने थाना चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरगदवा मे भी रात्रि के समय दो घरो मे चोरी किए थे। उन चोरियो मे भी जेवरात व रुपये मिले थे। वह सब जेवरात तथा पैसा हम लोगो ने नशा एवं मौज मस्ती मे खर्च कर दिए । हम लोगो को यह याद नही है कि कितना जेवर व रुपया मिला था, क्योकि जब भी हम लोग चोरी करने जाते है तो थोड़ा नशा जरुर कर लेते है।नशा करने के बाद हिम्मत बढ़ जाती है।और आराम से ताला तोड़कर चोरी कर लेते है । इसी से अपना जीवन निर्वाह करते है ।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story