×

Siddharthanagar News: ऐतिहासिक दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जलाये गये सवा तीन लाख दीपक

Siddharthanagar News: नवरात्रि के अवसर पर संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति हो रही हैं। कार्यक्रम में सवा लाख लक्ष्य के सापेक्ष सवा तीन लाख से अधिक दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव मनाना यही सिद्ध करता हैं।

Intejar Haider
Published on: 20 Oct 2023 12:32 PM GMT
Siddharthanagar Nagar Deepotsav
X

Siddharthanagar Nagar Deepotsav (Photo: Social Media)

Siddharthanagar News: शारदीय नवरात्रि के पंचमी वृहस्पतिवार को गालापुर महाकाली मैया के स्थान पर भव्य व दिव्य दीपोत्सव मनाया गया। धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में देशी घी से जलाए गए स्वदेशी दीपकों से पूरा मां गालापुर महाकाली स्थान जगमगा उठा। कार्यक्रम का आरम्भ धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक, प्रदेश प्रभारी हियुवा व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदर विधायक श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान व मन्दिर के सरवराकार राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर धनुर्धर सिंह, मन्दिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, विनोद बाबा समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा व आरती के उपरांत किया गया। मां महाकाली मैया की आरती कर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पहला दीपक जलाकर इस दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा सवा तीन लाख से अधिक की संख्या में दीपदान कर दीपोत्सव मनाया गया।

राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव में सभी युवा एवं क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने दीपों को जलाकर पूरे उत्साह व उमंग के साथ दीपोत्सव मनाया। उन्होंने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है, यह दृश्य बेहद भव्य और रमणीय हैं। मनुष्य ने आदिकाल से अब तक हमने दीप जलाना नहीं छोड़ा है। दीपक खुद जलकर अंधेरे को खत्म करता है अर्थात दीप की प्रकाश से सारी बुराइयों का अंत होता हैं। उन्होंने दीपोत्सव कार्यक्रम के अविस्मरणीय, अद्भुत उपलब्धि के साक्षी बने लोगों का कृतज्ञता प्रकट करते हुए हृदय से शुभकामनाएं दिया। उन्होंने बताया कि मां वटवासिनी गालापुर महाकाली माता का मन्दिर बहुत ही प्रसिद्ध शक्ति पीठ हैं इनकी शक्ति इतनी है कि जो भक्त इनकी आराधना सच्चे मन से करता हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं। इसीलिए इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा देशी घी से सवा लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का संकल्प लिया गया था।

विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने बताया कि दीपोत्सव का बड़ा महत्व हैं, यह आध्यात्मिक रूप से अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है, दीपोत्सव का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कार्यक्रम को सुन्दर, अद्भुत व आलौकिक बताते हुए आयोजन समिति और श्रद्धालुओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मन्दिर चौखड़ा, रुद्रपाल इण्टर कालेज लटेरा, रामपराग इण्टर कालेज मिश्रौलिया, विकास मांटेसरी विद्यालय लटेरा आदि विद्यालय के बच्चों ने कलात्मक रंगोली बनाकर दीपों की साजसज्जा कर दीपक जलाया। उनके द्वारा स्वास्तिक, ओम, मां की चरण पादुका, जय माता दी व अन्य धार्मिक चिन्हों की रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया था। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।

इस दौरान पप्पू श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, गोविंद माधव, सुनील अग्रहरि, मधुसूदन अग्रहरि, समाजसेवी रमेशलाल श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, लालजी शुक्ला, अजय उपाध्याय, फतेह बहादुर सिंह आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर भव्य दीपोत्सव

शारदीय नवरात्रि के पंचमी को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की भक्तों के श्रद्धा का केंद्र मां वटवासिनी गालापुर बनता जा रहा हैं, जिसका सीधा उदाहरण हैं कि पिछली बार श्रद्धालुओं ने इक्कावन हजार दीपकों के लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख ग्यारह हजार से अधिक दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव मनाया था। वही इस बार शारदीय नवरात्रि के पंचमी को आयोजित दीपोत्सव में सवा लाख के सापेक्ष सवा तीन लाख देशी घी के दीपकों को जलाकर श्रद्धालुओं द्वारा दीपोत्सव मनाया गया। इस बार बहुत देर रात तक श्रद्धालु आकर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाए हैं, मन्दिर के तरफ बढ़ने वाली भीड़ कम होने का नाम ही नही ले रही थी, सुरक्षा कर्मियों व व्यवस्था में लगे लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

गालापुर मन्दिर प्रांगण में श्रवण सुलतानपुरी के भक्ति गीतों पर झूमे भक्त

शारदीय नवरात्रि के पंचमी को मां वटवासिनी गालापुर महाकाली मन्दिर में आयोजित दीपोत्सव, देवी जागरण व फलाहार कार्यक्रम श्रद्धा-भक्ति व हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुरुआत पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सादर विधायक श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। भगवती जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना गजानंद आ जाओ व श्री गणेशा भजनों से किया। भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत भजनों से बने भक्तिरस से सराबोर माहौल में श्रद्धालु जन देर रात तक चले कार्यक्रम में झूमे। श्रवण सुल्तानपुरी, ज्योति पूर्वांचल, अजय उजाला प्रतापगढ़ के द्वारा प्रस्तुत गीतों से देर रात तक सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आयें। मां दुर्गा के भक्ति गीतों से पूरी रात समा बांधे रखा। नृत्य गीतों व झांकियों के माध्यम से श्रद्धालु थिरकते रहे।

इस दौरान फलाहार व प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। उपवास रखने वाले लोगों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई थी, वही उपवास न रखने वाले लोगों के लिए छोला चावल की व्यवस्था की गई थी, जिसका आनन्द श्रद्धालुओं ने जमकर लिया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story