TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, पूछताछ में नहीं दिखा पाया कागजात
Siddharthnagar News: टीम द्वारा बरामद दोनों कार्टून और बोरियों को खोलकर देखा गया जिसमें पटाखे भरे हुए थे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपना नाम देवानंद मिश्रा (28) बताया।
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जनपद में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, कस्टम, और पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा स्तम्भ संख्या 556 के समीप अवैध पटाखा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पटाखे सहित व्यक्ति को गिरफ्तार कर सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा को सुपुर्द किया गया है। कमांडिंग अधिकारी आर के डोगरा ने बताया कि, सूचना मिली थी कि बगहवा गाँव में शोहरतगढ़ खुनुवा मुख्य मार्ग पर स्थित घर में पटाखों कि एक खेप अनाधिकृत रूप से आने वाली है, जिसे रात्रि में सीमा पार नेपाल भेजा जायेगा।
संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
सीमा चौकी खुनवा से सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी राकेश प्रसाद, देवांशु कुमार, आरक्षी सुभाष कुमार, कस्टम कार्यालय खुनवा से निरीक्षक अक्षय यादव और मुख्य आरक्षी महेंद्र कुमार एवं पुलिस चौकी खुनवा से उपनिरीक्षक महेश कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी जालंधर प्रसाद, राजेश कुमार, आरक्षी राजेश कुमार, विशाल गुप्ता भुआल यादव और राज गुप्ता के साथ संयुक्त टीम सीमा स्तंभ संख्या 556 के समीप चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुई। उक्त स्थान के समीप पहुँचने के कुछ समय पश्चात् जवानों ने देखा कि कुछ व्यक्ति दो कार्टून और दो बोरी को लेकर सूचना वाले घर के पास ई-रिक्शा से उतरे। संदेह के आधार पर टीम जैसे ही उनकी तरफ बढ़ी, रिक्शा चालक सामान फेंककर नेपाल की तरफ भागने लगा। जवानों द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
टीम द्वारा बरामद दोनों कार्टून और बोरियों को खोलकर देखा गया जिसमें पटाखे भरे हुए थे। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम देवानंद मिश्रा (28) जिला सिद्धार्थनगर बताया। उक्त व्यक्ति से सामान के कागजात एवं पटाखा कि बिक्री हेतु लाइसेंस दिखाने को बोला गया तो वह कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। ततपश्चात, जवानों द्वारा पटाखे सहित व्यक्ति को गिरफ्तार कर सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा को सुपुर्द कर दिया।
कमांडिंग अधिकारी आर के डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामानों को जब्त किया जा रहा है।