×

उच्चाधिकारियों के साथ नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे ADG, लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा, दिए जरूरी निर्देश

Siddharthnagar News: एडीजी केएस प्रताप कुमार ने कहा कि, 'भारत-नेपाल की खुली सीमा हमेशा से बहुत ही सेंसिटिव रही है। 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।'

Intejar Haider
Published on: 20 Jan 2024 3:46 PM IST
Siddharthnagar News
X

उच्चधिकारियों के साथ नेपाल बार्डर पर पहुंचे एडीजी (Social Media)

Siddharthnagar News: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार (20 जनवरी) को गोरखपुर जोन के एडीजी केएस प्रताप कुमार (ADG KS Pratap Kumar) बस्ती रेंज के आईजी आर के भारद्वाज (Basti Range IG RK Bhardwaj) के साथ सिद्धार्थनगर पहुंचे।

उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ भारत-नेपाल की खुली सीमा का भ्रमण किया। सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal border) के अलीगढ़वा बॉर्डर पर एडीजी गोरखपुर केएस प्रताप कुमार, आईजी आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, एसपी प्राची सिंह, एसएसबी के उच्च अधिकारी ने सीमा का जायजा लिया।

प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बरती जा रही विशेष सतर्कता

एसएसबी और पुलिस के जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण करते हुए बारीकी से सुरक्षा-व्यवस्था को देखा। बाद में मीडिया से बात करते हुए एडीजी केएस प्रताप कुमार ने कहा कि, 'भारत-नेपाल की खुली सीमा हमेशा से बहुत ही सेंसिटिव रही है। 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।'

'हर आने-जाने वालों पर नजर'

उन्होंने आगे कहा कि, 'हर आने-जाने वालों पर निगाहें रखी जा रही है। स्थानीय होटल की भी छानबीन की जा रही है। हर किसी को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी संदिग्ध किसी को नजर आए तो वह तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की।'

'ऑपरेशन कवच' के तहत सुरक्षा समितियां बनी

एडीजी ने कहा कि, 'भारत-नेपाल सीमा पर 'ऑपरेशन कवच' के तहत पहले से सुरक्षा समितियां बनाई जा चुकी हैं जिससे काफी फायदा भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, जब पुलिस और पब्लिक एक साथ मिलकर काम करते हैं तो उसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story