×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: प्रदेश कार्यालय में लगेगा प्रतीक चिन्ह, अखिलेश यादव ने दिए निर्देश

Siddharthnagar News: जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर की सराहना की और केंद्र के प्रतीक चिन्ह को बड़े रूप में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में लगवाने के निर्देश दिए।

Intejar Haider
Published on: 11 March 2024 2:08 PM IST
Siddharthnagar News
X

 प्रदेश कार्यालय में लगेगा यह प्रतीक चिन्ह source: Newstarck

Siddharthnagar News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर (Samajwadi Study Center Siddharthnagar) की सराहना की और केंद्र के प्रतीक चिन्ह को बड़े रूप में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा समाजवादी विचारधारा को समझने और सोशलिस्टों के विचार को जानने में यह केंद्र महत्वपूर्ण है।

यश भारती विभूषित मणेन्द्र मिश्रा (Yash Bharti Awardee Manendra Mishra) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा समाजवादी आंदोलन के पचास नायकों के विचार पर केंद्रित समाजवादी अध्ययन केंद्र का प्रतीक चिन्ह भेंट करते समय अखिलेश यादव ने यह बात कही। उन्होंने का इसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में वितरित किया जाएगा जिससे समाजवादी आंदोलन के नेताओं से सबका परिचय हो सके।

सामाजिक एवं सांस्कृतिक नेतृत्व की एक साकारात्मक पहल

केंद्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के गौरव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्मृतिशेष बृजभूषण तिवारी (Brij Bhushan Tiwari) ने समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने की जो प्रेरणा दी थी। उसे प्रवाहमान बनाए रखने के लिए यह प्रयास किया गया था। मालूम हो कि समाजवादी अध्ययन केंद्र की स्थापना 2016 में जिला मुख्यालय के अनूप नगर में मणेन्द्र मिश्रा मशाल ने यश भारती सम्मान में मिले 11 लाख राशि से किया था।

इस केंद्र का हॉल बृजभूषण तिवारी सभागार (Brij Bhushan Tiwari Auditorium) के नाम पर है। बीते आठ वर्षों में यहां सामाजिक, सांस्कृतिक व अकादमिक तरह की गतिविधियां हो चुकी है। सभागार में समाजवादी धारा के डॉ राममनोहर लोहिया (Dr. Ram Manohar Lohia) से लेकर सभी सोशलिस्टों के जीवन परिचय और विचार वाचनालय के रूप में अंकित हैं। अभी तक समाजवादी अध्ययन केंद्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय (Former Assembly Speaker Mata Prasad Pandey), समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (State President Naresh Uttam Patel), महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जूही सिंह (जूही Singh), पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह (Former cabinet minister Om Prakash Singh) एवं अरविंद सिंह गोप (Arvind Singh Gop), समाजवादी पार्टी के विभिन्न फ्रंटल के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष, पिछड़ा प्रकोष्ठ, व्यापार सभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ बिग्रेड, युवजन सभा का प्रमुख कार्यक्रमों में आना हुआ है।

प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए पार्टी कार्यकर्ता source: Newstarck

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. बी पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मान सिंह यादव (एमएलसी) सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त केंद्र ने सिद्धार्थनगर स्थापना दिवस पर छात्रसंघ के समस्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह, लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान समारोह का आयोजन व्यापक स्तर पर किया है।



\
Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story