×

Siddharthnagar News: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Siddharthnagar News: तहसीलदार रवि कुमार यादव ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा विधिक नियमों को समझाने व स्पष्ट करने के लिए प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है।

Intejar Haider
Published on: 9 Nov 2024 4:11 PM IST
Siddharthnagar News: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
X

Siddharthnagar news (Pic- Newstrack)

Siddharthnagar News: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को डुमरियागंज तहसील सभागार में तहसीलदार रवि कुमार यादव की अध्यक्षता में विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा विधिक नियमों को समझाने व स्पष्ट करने के लिए प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है।

विधिक सेवा दिवस के महत्व की जानकारी देते हुए उन्होंने नालसा की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा बढ़ते साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। नालसा की विभिन्न योजनाओं में निशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, आपदा पीड़ितों, यातना पीड़ितों, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों, मजदूरों एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने इस योजना के लिए सरल आवेदन प्रक्रिया तथा पात्र व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए उन्होंने नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 तथा नालसा विधिक सेवा एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान इंद्रमणि पाण्डेय, देवेंद्र प्रसाद पाठक, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, मिथलेश कुमार यादव, प्रिंस सिंह, अखिलेश आदि अधिवक्ता सहित उदयभान, अजय पाठक, आद्या प्रसाद, राधेश्याम, मुकेशचंद्र श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, पी.एल.वी. अभिषेक श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story