×

Siddharthnagar News: SSB ने किया निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, 50 लोगों को दी गई दवा

Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र में शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ओपीडी तथा मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क चिकित्सा प्रदान किया गया।

Intejar Haider
Published on: 30 Jan 2024 1:35 PM IST
siddharthnagar news
X

एसएसबी ने किया निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन (न्यूजट्रैक)

Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र में शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ओपीडी तथा मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क चिकित्सा प्रदान किया गया। कमांडिंग अधिकारी 43वीं वाहिनी उज्जल दत्ता ने बताया कि एसएसबी द्वारा भारत- नेपाल की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रम और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।

इसी क्रम में एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र में ओपीडी तथा शिविर लगाकर निःशुल्क पशु एवं मानव चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया। डॉ. कल्याणी स्वैन, सहायक कमान्डेंट चिकित्सा के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र के 40 पुरुष और 4 महिला के साथ कुल 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया। साथ ही डॉ. पवन सिंह पशु चिकित्सक, बर्डपुर के सहयोग से सीमाई क्षेत्र के 32 ग्रामीणों के कुल 135 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

डॉ. कल्याणी स्वैन के द्वारा सीमाई क्षेत्र के ग्रामीणों को ठंड के मौसम में होने वाली संक्रामक बिमारियों तथा घरो के आस-पास गंदगी इकत्र होने से फैलने वाले बिमारियों से बचाव तथा नशा के दुष्प्रभाव के बारे मे जागरूक किया गया। डॉ. पवन कुमार द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि ठंड के मौसम में मनुष्यों के साथ पशुओं को भी कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस समय पशुओं की अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और उनके खान- पान और रहन-सहन के बारे में बताया गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story