×

Siddharthnagar News: छात्रा को स्व. कमाल यूसुफ मलिक स्मृति स्वर्ण पदक मिलने पर लोगों में हर्ष

Siddharthnagar News: स्व. कमाल यूसुफ मलिक सिद्धार्थनगर जनपद की डुमरियागंज विधान सभा से पाँच बार विधायक रहे। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की विधान सभा एवं सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।

Intejar Haider
Published on: 1 Oct 2024 5:39 PM IST
Siddharthnagar News
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के परिसर में एक अक्टूबर को आयोजित आठवें दीक्षान्त समारोह के अवसर पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल उत्तर प्रदेश द्वारा स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सोनपति देवी महिला महाविद्यालय, महराजगंज की छात्रा कुमारी शिवांगी मिश्रा को स्व. कमाल यूसुफ मलिक स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस सम्मान पर स्थानीय शिक्षकों एवं अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है> लोगों ने छात्रा को बधाई दी है।

स्व. कमाल यूसुफ मलिक सिद्धार्थनगर जनपद की डुमरियागंज विधान सभा से पाँच बार विधायक रहे। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की विधान सभा एवं सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने जनपद सिद्धार्थ नगर में शिक्षा के स्तर के पिछड़ेपन को देखते हुए शिक्षा के उत्थान के लिए कई शिक्षण संस्थाओं स्थापना कराई। इसके साथ ही मौलाना आज़ाद पी.जी. कालेज, बायताल-कादिराबाद, सिद्धार्थनगर एवं कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक के साथ-साथ प्रदेश के कई अग्रणी शिक्षण संस्थाओं में प्रबन्ध समिति के सदस्य/पदाधिकारी के रूप में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते रहे।

मलिक ने आपातकाल के दौरान मीसा के तहत जेल की यात्रा भी की। फलस्वरूप इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकतंत्र रक्षक सेनानी का सम्मान दिया गया। इस जनपद में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु की स्थापना कराने मे माता प्रसाद पाण्डेय के साथ स्व. कमाल यूसुफ मलिक की अहम भूमिका रही है। समाज, शिक्षा एवं राजनीति के क्षेत्र में इनका लगभग 50 वर्षों तक योगदान रहा है ।

स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सोनपति देवी महिला महाविद्यालय, महराजगंज की छात्रा कुमारी शिवांगी मिश्रा को स्व. कमाल यूसुफ मलिक स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किये जाने पर मौलाना आज़ाद पी.जी. कालेज एवं मौलाना आज़ाद इण्टर कालेज के प्रबन्धक मलिक इकबाल यूसुफ, प्राचार्य डॉ. अखलाक हुसैन, इरफान मलिक, सलमान मलिक, मौलाना आज़ाद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद अहमद, चौधरी चरण सिंह कन्या इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा, डॉ. राम मनोहर लोहिया कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या नीलम श्रीवास्तवा एवं कमाल यूसुफ मलिक फाउंडेशन के अध्यक्ष गुफरान मलिक, सचिव वसी अहमद ने बधाई दीं है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story