×

Siddharthnagar News: एसवीएस रंगाराव ने कहा- हमें महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण करना चाहिए

Siddharthnagar News: सेवा पखवाड़ा पर कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को किया गया याद, न्यायिक राजस्व परिषद के सदस्य सहित डीएम के सीडीओ रहे उपस्थित।

Intejar Haider
Published on: 2 Oct 2023 6:11 PM GMT
SVS Rangarao said- We should follow the thoughts of Mahatma Gandhi
X

एसवीएस रंगाराव ने कहा- हमें महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण करना चाहिए: Photo-Newstrack

Siddharthnagar News: स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद एसवीएस रंगाराव की अध्यक्षता एवं डीएम पवन अग्रवाल, सीडीओ जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।


हमारे संविधान में सभी देशवासियों को समानता का अधिकार

महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल में जो आदत सिखाए हम सभी लोग उनके विचारों का अनुसरण करें। महात्मा गांधी के सिद्धांत थे, हमे सदा सच बोलना चाहिए। सभी योजनाओं में गांव की सहभागिता होनी चाहिए। हमारे संविधान में सभी देशवासियों को समानता का अधिकार दिया गया है। आज के दिन भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है। हम सभी लोगों को एक घंटा श्रमदान करने हेतु अपील की गई है।


सफाई होगी तो बीमारियां नहीं होंगी

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई होगी तो बीमारियां नहीं होंगी। हमें कूड़ेदान का प्रयोग करना चाहिए, पानी इकट्ठा न होने पाए, जल संक्रमित होने से बीमारियां होती हैं। समाज के विकास में सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर के सफाई कर्मचारी सूरज, मंजू देवी, निर्मला, केतकी, शैलेश, प्रदीप, राहुल, अनिल, धर्मराज एवं जीत बहादुर को सम्मानित किया गया।




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story