×

Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन डुमरियागंज के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री शिव शंकर सहित सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ

Siddharthnagar News: अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहां कि देश की आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ता समाज का अमूल योगदान रहा है

Intejar Haider
Published on: 12 Nov 2024 10:30 PM IST (Updated on: 13 Nov 2024 1:53 PM IST)
siddharthnagar news
X

बार एसोसिएशन डुमरियागंज के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण (न्यूजट्रैक)

Siddharthnagar News: डुमरियागंज तहसील परिसर में मंगलवार को डुमरियागंज बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के मौजूदा सदस्य व पूर्व अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल व विशिष्ट अतिथि सिविल जज जू. डि. उमाम जाहिद सम्मलित हुए। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी और बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री ने मुख्य अतिथि को बुके, अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंटकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहां कि देश की आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ता समाज का अमूल योगदान रहा है, अधिवक्ता हमेशा राष्ट्र उत्थान के लिए अग्रसर भूमिका में रहा है, देश को परम बैभब के शिखर पर ले जाने में अधिवक्ता के कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रही हैं।


इस दौरान सिविल जज जू. डि. उमाम जाहिद ने कहां कि बार व बेंच का तालमेल बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अधिवक्ताओं की जो समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें मिल बैठकर निपटाया जाएगा। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सहयोग बनाए रखने की अपील किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता रामचंद्र सहाय, राधेश्याम सिंह, मलिक इकबाल यूसुफ, प्रेमशंकर उर्फ भोला श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, राम कृष्ण मिश्रा, महबूब आलम खां आदि ने नई कार्यकारिणी से अधिवक्ता व वादकारी हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लेने की बात, जिसका पदाधिकारियों द्वारा पालन करने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह, महामंत्री एडवोकेट शिवशंकर चतुर्वेदी को प्रथम छह माह और राकेश श्रीवास्तव छह माह बाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपूजन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रशासनिक मो. इसराइल अहमद फारूकी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सिंह, अखिलेश मिश्रा, संयुक्त मंत्री प्रशासन भारत भूषण, संयुक्त मंत्री प्रशासक गंगोत्री प्रसाद त्रिपाठी, पुस्तकालयाध्यक अशोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ पद पर एडवोकेट मोनिश हैदर रिज़वी, अवधेश कुमार राही, मो. हारून, हरिश्चंद्र सिंह, उदय सिंह, दीनदयाल यादव और सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ पद पर एडवोकेट महेश कुमार मौर्या, रामपाल सिंह, संदीप कुमार श्रीवास्तव, धर्मपाल चौधरी, खुर्शीद खान, रमन श्रीवास्तव आदि ने शपथ ग्रहण करने के दौरान दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन माधवेंद्र मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रमापति सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस दौरान सिद्धार्थ सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, नायब तहसीलदार महबूब आलम, इंद्रमणि पाण्डेय, हरीराम, गंगा प्रसाद गुप्ता, शक्ति प्रकाश, अंकित पाण्डेय, अवध बिहारी सिंह, मो. हुसैन, विनोद कुमार सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, ओंकार श्रीवास्तव, इंद्रासन त्रिपाठी, शोएब फारूकी, आदिल, पारस नाथ श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story