×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News : डिजिटल उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी, रखी ये मांगे

Siddharthnagar News : प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन व डिजिटल उपस्थित के विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।

Intejar Haider
Published on: 8 July 2024 8:51 PM IST
Siddharthnagar News : डिजिटल उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी, रखी ये मांगे
X

Siddharthnagar News : प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन व डिजिटल उपस्थित के विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं, विभिन्न संगठनों द्वारा बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर शिक्षकों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया। स्थानीय ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध दर्ज कराते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय के रजिस्टर का डिजिटाइजेशन व उपस्थिति पंजिका का डिजिटल रूप देने की तैयारी की गई है, जिसका सभी शिक्षक विरोध कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अलावा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा भी विरोध किया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर विद्यालयों में सोमवार की सुबह शिक्षक पहुंचने के बाद अपने हाथ पर काली पट्टी बांधा और शिक्षण कार्य में सम्मिलित हुए। वहीं, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई के तत्वावधान में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन देते हुए अपनी मांग रखी। इस संबंध में संघ के जिला मंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं, विरोध जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ईएल, हॉफ ईएल, सप्ताह के दूसरे शनिवार को अवकाश, वेतन विसंगति, स्वास्थ्य बीमा, विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति, पुरानी पेंशन आदि उनकी मांगे हैं, जिसे पूरा किया जाना चाहिए।


वहीं, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को शिक्षकों ने विद्यालय पर उपस्थित रहकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है। 11 जुलाई को जिला मुख्यालय पर संघ के पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आगे की रणनीति बनाई गई है। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी प्रमुख मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं। स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आरिफ उस्मानी ने कहा कि हम लोग ऑनलाइन हाजिरी को तभी स्वीकार करेंगे जब हमारी मांगे पूरी हो जाएगी। शिक्षक अपना कार्य ईमानदारी के साथ कर रहा है उसके बाद भी इनके ऊपर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। डुमरियागंज विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया राज ,जखोली, अरनी, हल्लौर, वासा दरगाह, डुमरियागंज, भारतभारी, भानपुर रानी आदि विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story