TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: परिनिर्वाण दिवस पर डा. भीमराव अंबेडकर को याद कर दी गयी श्रद्धांजलि
Siddharthnagar News: परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि "देश को सुदृढ़ बनाने व विश्व पटल पर पहुंचाने में की महान हस्तियों का योगदान रहा है।"
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मनाया गया। डुमरियागंज तहसील मार्ग पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पूर्व विधायक ने संबोधन मे कहा कि डा. बी.आर. आंबेडकर एक महान समाज सुधारक के साथ साथ दलितों के मसीहा थे।
परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि "देश को सुदृढ़ बनाने व विश्व पटल पर पहुंचाने में की महान हस्तियों का योगदान रहा है।" जिसमें से एक डा. भीमराव अम्बेडकर भी रहे है। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग के उत्थान में लगा दिया। वह सदैव समाज में रहने वाले लोगों के लिए समानता के लिए पक्षधर थे। उन्होंने भारतीय संविधान निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। इसलिए देश के प्रति किए गए उल्लेखनीय कृत्यों को न भूलते हुए बताएं मार्गों पर चलने की जरूरत है तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष राममिलन गौतम ने किया।
परिनिर्वाण दिवस मनाया गया
इस दौरान लवकुश ओझा, रणजीत सिंह, मनोज सिद्धार्थ, संतोष सिंहानिया, मनोज भाषकर, करन आदि मौजूद रहे।इसी क्रम में औसानपुर रोड स्थित सपा विधायक सैयदा खातून के कार्यालय पर बाबा साहेब डा. बीआर आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। वक्ताओं में घिसियावन यादव व राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान अजय यादव, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, बालकृष्ण ओझा, बच्चा राम बौद्ध,इकबाल मलिक, जहीर मलिक,मतिबुल्लाह, मुन्ना श्रीवास्तव, प्रकाश कन्नौजिया आसिफ खान आदि मौजूद रहे।