×

UP News: शिलान्यास के तीन वर्षों के बाद भी अधर में लटका ड्रग वेयर हाउस का निर्माण,अब तक 9 करोड़ की लागत लग चुकी है

UP News: डुमरियागंज के बेवां में पहला जनपद स्तरीय दवा भंडारण गृह बन रहा है जिसे 9 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

Intejar Haider
Published on: 13 Sept 2024 2:28 PM IST
UP News
X

UP News (Image Credit-Social Media)

UP News: सिद्धार्थनगर। जनपद के डुमरियागंज क्षेत्र के बेवां में तीन सालों से बन रहा ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। 9 करोड़ की लागत से बन रहा जिले का पहला ड्रग वेयर हाउस जिससे जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी पर दवा वितरण किया जाएगा। तीन दिन पहले निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ.राजा गणपति आर ने एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।

जिले में स्थित ड्रग वेयर हाउस(दवा भंडारण गृह) किराए के भवन में चल रहा है। जहां से जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी पर दवाओं का वितरण किया जाता है। इन पीएचसी व सीएचसी से दवा लेने जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, जिससे पूरे दिन का समय लगता है, वहीं मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।इसे देखते हुए डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रयास कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021 में 21 अगस्त को ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास किया। कार्यदायी संस्था ने वेयर हाउस का निर्माण कार्य आरंभ किया, जो अभी तक पूरा नही हो सका। इस ड्रग वेयर हाउस का निर्माण पूरा हो जाने से जिले के मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल को छोड़ कर सभी पीएचसी व सीएचसी पर दवाओं का वितरण किया जाएगा। ड्रग वेयर हाउस का शुभारंभ कराने को लेकर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बीते वर्ष 22 दिसंबर को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था तथा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य होने पर जिलाधिकारी व कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से बात कर कार्य को गुणवत्ता के अनुरूप किए जाने की बात की थी। उन्होंने ड्रग वेयर सेंटर के निर्माण में विशेष ध्यान देते हुए सभी मानकों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story